हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने पीलीभीत जिला प्रशासन द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के लिए प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल के साथ, जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में, बार्ड नं. 32 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति पाठक के पति नितिन पाठक द्वारा अभद्र भाषा और मारपीट की गई थी। इस घटना के विरोध में एसोसिएशन ने बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद, पीलीभीत प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
क्वार्सी कृषि फार्म परिसर, अलीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदीप चौहान के साथ अन्य संगठन पदाधिकारी—देव प्रकाश (मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन), अमर सिंह (अधीनस्थ कृषि सेवा संघ) और संजय चौहान (चतुर्थ श्रेणी संघ)—ने भी शासन, प्रशासन और मीडिया का संयुक्त रूप से आभार जताया।
उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग से संगठन की मांगें उच्च स्तर तक पहुंचीं, जिससे निष्पक्ष न्याय संभव हो पाया। सभी ने आशा जताई कि भविष्य में भी प्रशासन कर्मचारियों की गरिमा की रक्षा के लिए ऐसे ही कठोर निर्णय लेता रहेगा।