हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 25 मई : 2025
अलीगढ़। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) को नया परीक्षा नियंत्रक मिल गया है। शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार को आरएमपीएसयू का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया। उन्होंने शनिवार को ही विवि में परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कुमार ने इससे पहले कृषि विभाग में जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वर्ष 2004 से वह अलीगढ़ में जिला कृषि अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। करीब एक दशक से अधिक समय तक उन्होंने कृषि विभाग में सेवाएं दीं।
15 मई से 15 मई तक उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव गिरिजा कुमार त्यागी द्वारा जारी आदेश के तहत यह नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को उनके पद से हटा दिया गया है।