हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
हर घर नल–हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
अलीगढ़ 28 अगस्त 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल-हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं ने अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अधिशासी अभियंता जल निगम लोकेश शर्मा ने बताया कि जिले के 4,28,359 ग्रामीण परिवारों में से अब तक 4,07,576 परिवारों यानी 95 प्रतिशत से अधिक को नल कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। मिशन की शुरुआत से अब तक 4,04,473 परिवारों को पहली बार हर-घर नल से जल मिला है। शेष 20,783 परिवारों को आच्छादित करने की कार्ययोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हर घर जल योजना प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता की योजना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बचे हुए गांवों में युद्धस्तर पर कार्य कर प्रत्येक परिवार को शीघ्र नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।
बैठक का संचालन करते हुए एक्सईएन ने बताया कि कार्यदाई संस्था पीएनसी द्वारा 417 ओवरहेड टैंकों में से 104 पूरे कर लिए गए हैं। सभी 417 ट्यूबवेल का निर्माण पूरा हो चुका है और 394 पंप हाउस तैयार हैं। पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण है। 2,53,041 परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष 2,42,862 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जोकि 95.98 प्रतिशत उपलब्धि है। केपीटीएल द्वारा 156 ओवरहेड टैंकों में से 61 पूरे हो चुके हैं। सभी 159 ट्यूबवेल पूरे कर लिए गए हैं जबकि 149 पंप हाउस चालू हो चुके हैं। कुल 63,963 परिवारों के सापेक्ष 60,091 परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुका है, जो 93 प्रतिशत है। आयन एक्सचेंज द्वारा 155 ओवरहेड टैंकों में से 35 का निर्माण पूरा हो चुका है। 154 ट्यूबवेल और 150 पंप हाउस तैयार हैं। संस्था द्वारा 76,745 परिवारों के सापेक्ष 70,103 परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जोकि 91 प्रतिशत है। प्रवीन इलेक्ट्रिकल्स द्वारा पुराने ओएंडएम कार्यों के अंतर्गत सभी 44 ओवरहेड टैंक, 51 ट्यूबवेल और 51 पंप हाउस पूरे किए गए हैं। इसके दायरे में आने वाले 33,316 परिवारों को शत-प्रतिशत नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं। डीएम द्वारा सुदृढ़ीकरण के सभी कार्य दिसंबर मासांत तक पूरे करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारियों ने नियमित जलापूर्ति के सत्यापन के उपरांत असंतोषजनक फीडबैक प्रस्तुत किया, जिस पर सीडीओ ने सुधार के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने तीन माह में तैयार हो चुके ओवरहेड टैंक की ग्रामवार सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में जलापूर्ति का सत्यापन किया गया है, वहां दोबारा गहन सत्यापन किया जाए।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में 45 स्कीमें ट्रायल पर हैं। सड़कों के पुनरोद्धार कार्य में भी सभी बीडीओ ने एक स्वर में प्रतिक्रिया दी कि सूची के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। बैठक में यह भी बताया गया कि चार आईएसए संस्थाएं कार्यरत हैं। सीडीओ ने सड़क पुनरोद्धार कार्यों को भी पूर्ण संवेदनशीलता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए टीम गठित करने और टोलफ्री नम्बर जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 545 आंगनबाड़ी केन्द्रों के सापेक्ष 202 केन्द्रों पर वहीं 1928 विद्यालयों में से 992 विद्यालयों को जल संयोजन से जोड़ा गया है। डीपीओ के0के0 राय ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगाए गए जल संयोजनों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाया। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शत-प्रतिशत जल संयोजन स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में ऑनलाइन डीडब्ल्यूएसएम पोर्टल की कार्यप्रणाली के संबंध में भी जानकारी दी