🔆 हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
23 अगस्त 2025, अलीगढ़
श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ में 23 अगस्त को शिक्षक संघ के तत्वावधान में लंबी अवधि तक अपनी निष्ठावान सेवाएँ देने वाली सेवानिवृत शिक्षिकाओं— प्रो. ब्रजरानी श्रीवास्तव, प्रो. प्रभा वार्ष्णेय, प्रो. संगीता कुमार और प्रो. रेखा आर्य—के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।

समारोह में शिक्षिकाओं की अनुशासनप्रियता, ज्ञानार्जन के प्रति समर्पण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक का योगदान केवल संस्था तक सीमित नहीं होता, बल्कि वे समाज की भावी पीढ़ी को दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने सेवानिवृत शिक्षिकाओं के योगदान को महाविद्यालय के गौरव में चार चाँद लगाने वाला बताया।
शिक्षक संघ की ओर से सभी सम्मानित शिक्षिकाओं को मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व में सेवानिवृत शिक्षिकाएँ— डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. अनुसूया, रेखा शर्मा—तथा आर. कॉलेज मथुरा की प्राचार्या प्रो. लकी गुप्ता भी विशेष अतिथि रहीं। सभी अतिथियों ने शिक्षिकाओं को जीवन के नए आयाम के लिए शुभकामनाएँ दीं।
समारोह का संचालन प्रो. मंजूलता ने किया तथा आभार ज्ञापन संघ की अध्यक्ष प्रो. शालिनी चौधरी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी— उपाध्यक्ष श्रीमती कविता भारती, संयुक्त सचिव प्रियंका दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. अदिति जैन, ऑडिटर डॉ. पद्मा सक्सेना सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
यह विदाई समारोह न केवल शिक्षिकाओं की उपलब्धियों को स्मरण करने का अवसर बना, बल्कि महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास में एक भावनात्मक अध्याय भी जोड़ गया।