• Home
  • अलीगढ
  • AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025
Image

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही, जहाँ कुल 10 छात्रों का चयन एक्सेंचर जैसी विश्व-अग्रणी कंपनी में हुआ। यह भर्ती ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल), ज़ेडएचसीईटी, कंप्यूटर साइंस विभाग और स्टैटिस्टिक्स ऐंड ऑपरेशंस रिसर्च विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित की गई। एक्सेंचर ने बहु-स्तरीय मूल्यांकन के बाद छात्रों को एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एडवांस्ड एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों पर चयनित किया। चयनित छात्र हैं—मुशर्रफ अब्दुल्ला, हुजैफा सगीर खान, मोहम्मद अम्मार, आयुषी गुप्ता, वार्तिका रावत, मोहम्मद जमाल मस्नून, हाजरा मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रमीज खान, मानसी सक्सेना और शुभम कुमार सिंह।
टीपीओ (जनरल) साद हमीद ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और विश्वविद्यालय की उद्योग से जुड़ाव बढ़ाने की सतत कोशिशों का परिणाम है।

2. एएमयू स्पेनिश विभाग के डॉ. मयूरेश कुमार ने ओईसीडी ग्लोबल फोरम में निभाई प्रमुख भूमिका

एएमयू के स्पेनिश विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मयूरेश कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित ओईसीडी ग्लोबल फोरम ऑन ट्रांसपेरेंसी एंड एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन फॉर टैक्स पर्पजेस की 18वीं प्लीनरी मीटिंग में कॉन्फ्रेंस इंटरप्रेटर के रूप में सेवा दी। इस महत्वपूर्ण वैश्विक मंच का उद्घाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। अंडोरा, मोंटेनेग्रो, हंगरी, कुवैत, केमैन आइलैंड्स, स्लोवाक रिपब्लिक, पनामा और जिम्बाब्वे जैसे देशों के मंत्री इसमें शामिल रहे।
डॉ. कुमार ने भारत की टैक्स पारदर्शिता, साउथ-साउथ कोऑपरेशन और विकासशील देशों की क्षमता निर्माण से जुड़े सत्रों में महत्त्वपूर्ण अनुवाद सेवाएँ प्रदान कीं, जिससे अंतरराष्ट्रीय संवाद को आसान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

3. संत साहित्य और राष्ट्रीय एकता पर डॉ. ताहिर एच. पठान का व्याख्यान

एएमयू के आधुनिक भारतीय भाषा विभाग (मराठी अनुभाग) के प्रभारी डॉ. ताहिर एच. पठान ने पुणे में आयोजित 30वीं लेक्चर सीरीज में “संत साहित्य और राष्ट्रीय एकता” विषय पर मुख्य व्याख्यान दिया।
यह कार्यक्रम संत ज्ञानेश्वर–तुकाराम लेक्चर सीरीज ट्रस्ट, वर्ल्ड पीस सेंटर (आलंदी) और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित था। अध्यक्षता डॉ. एस. एन. पठान ने की।
डॉ. पठान ने कहा कि संत ज्ञानेश्वर, तुकाराम, नामदेव, कबीर, रैदास और गुरु नानक जैसे संतों की वाणी ने समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे के मूल्यों को स्थापित कर भारत की राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया। उन्होंने बताया कि संत साहित्य “विविधता में एकता” का जीवंत उदाहरण है।

4. एएमयू के भौतिकी विभाग में क्वांटम फोटॉनिक्स लैब का उद्घाटन

एएमयू ने वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए क्वांटम फोटॉनिक्स प्रयोगशाला की शुरुआत की, जो स्वदेशी तकनीक से विकसित क्वांटम लाइट कैरेक्टराइजेशन सुविधा उपलब्ध कराने वाली देश की चुनिंदा यूनिवर्सिटी-आधारित प्रयोगशालाओं में से एक है।
उद्घाटन प्रो. एस. के. सिंह ने किया। इस परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. फराज अहमद इनाम को विशेष सराहना मिली। वित्तपोषण डीएसटी-फिस्ट योजना के तहत हुआ, जिसके लिए विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सज्जाद अतहर का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उपकरणों का संकलन व कैलिब्रेशन पीएचडी छात्रों—मोहम्मद अशहर अहमद, फैसल इस्हाक और मन्सूर अहमद—ने किया।
यह सुविधा क्वांटम डॉट्स, नैनोडायमंड्स, 2डी मटेरियल्स तथा क्वांटम सेंसिंग और मेडिकल डायग्नोस्टिक्स के क्षेत्र में उन्नत शोध को गति देगी।

5. फाइन आर्ट्स विभाग में शोध-पद्धति पर विशेष व्याख्यान

एएमयू के फाइन आर्ट्स विभाग में “रिसर्च मेथडोलॉजी: ए सिंपल गाइड फॉर डूइंग रिसर्च” विषय पर विशेष व्याख्यान प्रसिद्ध स्वतंत्र चित्रकार और विभाग के पूर्व छात्र डॉ. अनुज कुमार सिंह राठौर ने प्रस्तुत किया। उन्होंने चित्रकला, मूर्तिकला और डिजिटल आर्ट के संदर्भ में शोध की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि सुव्यवस्थित शोध कलाकारों की अवधारणा, तकनीक और प्रस्तुति में निखार लाता है।
उन्होंने शोध प्रश्न तैयार करने, सही पद्धति चुनने और कला-प्रक्रिया के दस्तावेज तैयार करने जैसे व्यावहारिक पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
अंत में हुए प्रश्न–उत्तर सत्र में छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। विभागाध्यक्ष डॉ. आबिद हादी ने कहा कि यह कार्यक्रम कला-शोध की प्रासंगिकता को और मजबूत करता है।

6. डॉ. जेड. ए. डेंटल कॉलेज में ओरिएंटेशन और एंटी-रैगिंग कार्यक्रम

एएमयू के डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज में बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन व एंटी-रैगिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सैयद अमान अली के स्वागत भाषण से हुई।
फैकल्टी परिचय डॉ. आतिफ ने कराया, जबकि डॉ. जूही गुप्ता ने दंत चिकित्सा के नैतिक दायित्वों और डीसीआई के दिशा-निर्देशों पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. सब्जार अब्दुल्ला ने दंत क्लीनिकों की सुरक्षा व रोगी प्रबंधन प्रोटोकॉल समझाए। एंटी-रैगिंग समिति की सदस्य—प्रो. गीता राजपूत, डॉ. सबा खान और डॉ. नासिर सलाती—ने कानूनी प्रावधानों और छात्रों के अधिकारों पर कार्यशाला ली।
मुख्य वक्ता रही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो. संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि रैगिंग किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। बीडीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक कार्यक्रम की विशेष आकर्षण था।

7. प्रो. सनाउल्लाह नदवी का लंदन सम्मेलन में मुख्य वक्तव्य

एएमयू के अरबी विभाग के प्रो. मोहम्मद सनाउल्लाह नदवी ने लंदन में अल-फुरकान इस्लामिक हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विषय था—“इस्लामी इतिहास में अनुवाद की प्रारंभिक परंपराएँ”।
प्रो. नदवी ने “मध्यकालीन बगदाद के निर्माण में भारत की भूमिका” पर व्याख्यान दिया और बताया कि भारतीय संस्कृत साहित्य, गणित, चिकित्सा और खगोल विज्ञान के ग्रंथों का अरबी अनुवाद इस्लामी विश्व में ज्ञान-विकास का आधार बना।
सम्मेलन के बाद उन्होंने ब्रिटिश म्यूजियम, ब्रिटिश लाइब्रेरी, एथेनियम क्लब तथा सर सैयद की ऐतिहासिक निवास-स्थली 21 मैक्लनबर्ग स्क्वायर का भी दौरा किया।
वे ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों के विद्वानों से मिले तथा नोबेल नामांकित साहित्यकार डॉ. वफ़ा अब्दुल रज्ज़ाक से विशेष भेंट की।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top