• Home
  • बिजनौर
  • पति की हत्या में प्रेमिका बनी कातिल: बिजनौर के किरतपुर में अमरीन ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
Image

पति की हत्या में प्रेमिका बनी कातिल: बिजनौर के किरतपुर में अमरीन ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 अप्रैल: 2025,

खेत में मिली फारूक की लाश, शरीर पर मिलीं पांच गोलियों के निशान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर इलाके से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। 22 वर्षीय युवक फारूक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी अमरीन और उसका प्रेमी मेहरबान शामिल हैं। फारूक की लाश 28 अप्रैल की शाम को खेत में खून से सनी हुई मिली, जिसके शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए।

प्रेम-प्रसंग बना कत्ल की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक फारूक की पत्नी अमरीन का पिछले पांच वर्षों से मेहरबान नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फारूक को अपनी पत्नी के इस अवैध संबंध पर शक था और इस वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। इस तनावपूर्ण रिश्ते ने अंततः हत्या की साजिश का रूप ले लिया।

बियर पिलाकर जंगल में ले जाकर मारी गोली

अमरीन और उसके प्रेमी मेहरबान ने मिलकर फारूक की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार मेहरबान और उसका एक साथी फारूक को बियर पिलाने के बहाने जंगल में ले गए। वहां फारूक को करीब पांच गोलियां मारी गईं और फिर पत्थर से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।

पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी को किया गिरफ्तार, पत्नी अभी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद प्रेमी मेहरबान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता पत्नी अमरीन अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मृतक की भतीजी ने की सख्त सजा की मांग

मृतक फारूक की भतीजी शबाना ने इस निर्मम हत्या पर न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। बता दें कि मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं।

Releated Posts

दावत की खुशियां मातम में बदलीं: न बुलाए जाने पर नाराज़ पड़ोसी ने तंबू में लगाई आग, मारपीट तक पहुंचा मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, नहटौर में खुशी का माहौल पल में ग़म में बदला उत्तर प्रदेश के…

“मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा” — सिपाही की धमकी का वीडियो वायरल, व्यापारियों का थाने पर हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025: बिजनौर, कोतवाली देहात:कस्बे में एक कन्फैक्शनरी दुकानदार को धमकी देने और गाली-गलौज करने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top