• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से छात्र मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की
Image

एएमयू ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से छात्र मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 4 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्र मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम पर राष्ट्रीय टास्क फोर्स द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

यह टास्क फोर्स अपने आधिकारिक पोर्टल ीजजचेरूध्ध्दजण्मिकनबंजपवदण्हवअण्पद पर विभिन्न सर्वेक्षण संचालित कर रही है, जिनका उद्देश्य सभी हितधारकों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना है। यह प्रतिक्रियाएं सितंबर 2025 में प्रस्तुत की जाने वाली अंतरिम रिपोर्ट का अभिन्न हिस्सा बनेंगी।

एएमयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय समुदाय से इस पहल को शीर्ष प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे छात्र मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त बनाने और उच्च शिक्षण संस्थानों में आत्महत्याओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों में योगदान दिया जा सकता है। हमारे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की राय प्रभावशाली सिफारिशों के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी।

सर्वेक्षण टास्क फोर्स की वेबसाइट के ‘गेट इन्वोल्व’ सेक्शन में उपलब्ध हैं। सभी हितधारकों से आग्रह है कि वे प्रश्नावली को गंभीरता और ईमानदारी से भरें, ताकि उनकी आवाज इस महत्त्वपूर्ण प्रयास में शामिल हो सके।

टास्क फोर्स की दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी संस्थागत प्रतिक्रियाएं 6 सितंबर 2025 तक जमा कर दी जानी चाहिए। शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वे छात्रों को इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, वहीं अभिभावकों से कहा गया है कि वे पोर्टल पर उपलब्ध स्टेकहोल्डर फॉर्म के माध्यम से अपनी राय साझा करें।

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में पूरे परिसर में जानकारी प्रसारित की है, ताकि जागरूकता बढ़ाई जा सके और अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो।

Releated Posts

₹3,000 का FASTag वार्षिक पास: 200 टोल यात्राएँ — क्या आपके लिए सच में किफायती है?

नई दिल्ली, 7 सितम्बर 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा शुरू किए गए ₹3,000 वाले FASTag वार्षिक पास…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 1253 सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक…

एएमयू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर न्यूट्री फेयर और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 6 सितम्बरः राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने ‘ईट…

एएमयू के शोधार्थियों की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उल्लेखनीय उपलब्धियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 6 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के के.ए. निजामी सेंटर फॉर कुरआनिक स्टडीज ने अपने दो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top