हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 19 जुलाई:
मिंटो सर्किल हाई स्कूल के 1987 बैच द्वारा गठित स्कूल सपोर्ट ग्रुप फॉर एजुकेशन (SSGE) ने इस वर्ष भी छात्रों की सहायता में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। समूह ने 705 मेधावी व जरूरतमंद छात्रों को ₹53.85 लाख की छात्रवृत्तियाँ प्रदान की हैं। ये छात्रवृत्तियाँ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के वित्त कार्यालय के माध्यम से अलीगढ़ एजुकेशन एंडोमेंट फंड (यूएसए) और इब्ने सीना अकादमी (भारत) के सहयोग से वितरित की गईं।
इब्ने सीना अकादमी ने अतिरिक्त रूप से ₹23 लाख मूल्य के यूनिफॉर्म, जूते, बैग और पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई। चयनित छात्रों की पुष्टि स्कूलों के प्राचार्यों और अभिभावकों से संवाद के माध्यम से की गई।

इस वर्ष SSGE ने ढांचागत सुधारों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। अब्दुल्ला प्राइमरी स्कूल और मिंटो सर्किल को ₹5 लाख मूल्य का फर्नीचर भेंट किया गया। वहीं अहमदी स्कूल में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए टैक्टाइल टाइल्स और ब्रेल प्रिंटिंग सुविधा स्थापित की जा रही है। मिंटो सर्किल के एक कक्षा को स्मार्ट क्लासरूम में बदलने की योजना भी बनाई गई है।
इस वर्ष SSGE की कुल सहायता राशि ₹81.85 लाख रही, जो पिछले वर्ष के ₹33.87 लाख से कहीं अधिक है।
2021 में शुरू हुआ यह समूह केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि ASSET (American Society for Science and Education) के सहयोग से विज्ञान परियोजनाएं, क्विज प्रतियोगिताएं और कौशल विकास कार्यक्रम भी संचालित करता है, जिनमें छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अलीगढ़ में इस अभियान का नेतृत्व प्रो. सुहैल साबिर, डॉ. मंज़र जमाल, प्रो. नदीम खलील, प्रो. सैयद जियाउर रहमान समेत कई अन्य शिक्षाविदों द्वारा किया जा रहा है।
SSGE की यह पहल निःसंदेह भविष्य की पीढ़ियों के लिए शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।