हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 7 अक्टूबरः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर उजमा इरम के नेतृत्व में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ कार्यक्रम के तहत पंचायती घर, मंजूरगढ़ी गांव में “मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण” पर एक स्वास्थ्य चर्चा आयोजित की गई।
इस का संचालन डॉ. आयुषी गुप्ता (जेआर-प्रथम), डॉ. श्रीलक्ष्मी के (जेआर-प्रथम), और इल्मा खानम (एमपीएच) ने किया, जिनकी निगरानी डॉ. सुबूही अफजल, महिला सीएमओ, अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर (यूएचटीसी) ने की। इसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाना, मिथकों को दूर करना और महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में पोषण के महत्व को उजागर करना था।
डॉ. आयुषी गुप्ता ने कार्यक्रम के उद्देश्य समझाए और मासिक धर्म शारीरिक क्रियावली, स्वच्छता प्रथाएँ और सुरक्षित निपटान विधियों पर चर्चा की। इल्मा खानम ने किशोरावस्था और मासिक धर्म के दौरान एनीमिया रोकने में संतुलित पोषण और आयरन सेवन की भूमिका पर जोर दिया।
सत्र में दृश्य सहायता और आईईसी सामग्री के माध्यम से इंटरैक्टिव चर्चाएँ हुईं, जिसमें महिलाओं और किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों को डॉ. सुबूही अफजल द्वारा सैनिटरी पैड वितरित किए गए, जो सामुदायिक कल्याण पहल का हिस्सा था।