हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 23 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष एवं सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडी की समन्वयक रहीं प्रो. गुलफिशां खान की पुस्तक का विमोचन हाल ही में उज़्बेकिस्तान के ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज में आयोजित ‘पर्सियनेट सोसायटी के अध्ययन हेतु संघ’ के 10वें द्विवार्षिक अधिवेशन में किया गया।
इस पुस्तक का शीर्षक है इंडो-पर्शियन इलीट इन द लेट एटीनथ टू द अर्ली नाइनटींथ सेंचुरी, जिसमें 15 शोध-पत्र शामिल हैं। ये लेख भारत के फारसी भाषी बुद्धिजीवी वर्ग की साहित्यिक और बौद्धिक गतिविधियों, विशेष रूप से मुगल काल के अंत और औपनिवेशिक युग की शुरुआत के दौर पर केंद्रित हैं। पुस्तक में बताया गया है कि उस समय भारतीय उच्च वर्ग ने साम्राज्यवाद के उदय को किस प्रकार महसूस किया और पूर्वी साम्राज्यों के पतन की पृष्ठभूमि में उसका विश्लेषण किया।