हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 7 अक्टूबरः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संकाय के होम साइंस विभाग के बी.एससी. कम्युनिटी साइंस प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आयोजित कृषि ज्ञान संगोष्ठी किसान मेले में भाग लेने के लिए क्वार्सी कृषि फार्म परिसर का दौरा किया।
इस दौरे का आयोजन ‘फार्मिंग बेस्ड लाइवलीहुड’ विषय के प्रायोगिक घटक के तहत डॉ. हिना परवीन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को ग्रामीण विकास में कृषि-आधारित आजीविका प्रणालियों और उद्यमों की भूमिका के बारे में जानकारी करना था।
दौरे के दौरान छात्रों ने किसानों के बीच एक प्रायोगिक सर्वेक्षण भी किया, जिससे विभिन्न कृषि प्रणालियों और कृषि-आधारित आजीविका उद्यमों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस दौर से छात्रों को वास्तविक जीवन में किसानों द्वारा कृषि प्रणालियों और संबंधित गतिविधियों के प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों को समझने में मदद मिली।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सबा खान ने कहा कि किसानों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से छात्रों को उत्पादन, विपणन और कृषि उद्यमों की स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इस व्यावहारिक अनुभव ने न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाया बल्कि उन्हें किसानों की समस्याओं के समाधान के महत्व के प्रति संवेदनशील भी बनाया, ताकि स्थायी कृषि आजीविकाओं को बढ़ावा दिया जा सके।