• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू की प्रो. रखशंदा फारूक फाजली ने अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पेश किया शोध पत्र, खाड़ी क्षेत्र की भू-राजनीति पर डाला प्रकाश
Image

एएमयू की प्रो. रखशंदा फारूक फाजली ने अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पेश किया शोध पत्र, खाड़ी क्षेत्र की भू-राजनीति पर डाला प्रकाश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025

अलीगढ़, 17 मई — अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की प्रतिष्ठित शिक्षिका और पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीकी अध्ययन विभाग की प्रोफेसर डॉ. रखशंदा फारूक फाजली ने अमेरिका की जानी-मानी जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आयोजित गल्फ स्टडीज सिम्पोजियम 2025 में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को और मजबूत किया।

इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. फाजली ने ‘Strategic Crossroads and Multipolarity: The Impact of US-China Rivalry and Emerging Powers on Gulf Stability and Middle Eastern Conflict Resolution’ विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया। इस शोध में उन्होंने खाड़ी क्षेत्र एवं व्यापक मध्य पूर्व में अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के व्यापक प्रभावों का विश्लेषण किया।

प्रो. फाजली ने अपने शोध में भारत, रूस और तुर्की जैसी उभरती वैश्विक शक्तियों की भूमिका को विस्तार से समझाया, जो पारंपरिक पश्चिमी प्रभुत्व को चुनौती दे रही हैं। उन्होंने बताया कि इन देशों की सक्रिय कूटनीति खाड़ी क्षेत्र में नए समीकरण गढ़ रही है और यह क्षेत्र एक बहुध्रुवीय रणनीतिक परिदृश्य में बदलता जा रहा है।

प्रस्तुति के दौरान प्रो. फाजली ने यह भी बताया कि किस प्रकार खाड़ी देश वर्तमान वैश्विक अस्थिरता को देखते हुए अपनी विदेश नीतियों की पुनर्समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बल दिया कि पारंपरिक शक्ति संतुलन में बदलाव तथा क्षेत्रीय तनावों के मद्देनजर समावेशी और बहुपक्षीय संघर्ष समाधान ढांचे की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।

इस महत्वपूर्ण शोध प्रस्तुति के माध्यम से प्रो. फाजली ने न केवल खाड़ी क्षेत्र की जटिल भू-राजनीतिक स्थिति को रेखांकित किया, बल्कि एएमयू की अकादमिक साख को वैश्विक मंच पर सुदृढ़ भी किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियों में भागीदारी भारतीय शिक्षाविदों को वैश्विक विमर्श में योगदान देने और नई सोच विकसित करने का मंच प्रदान करती है।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top