हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए अहम खबर है। ITI एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज, 5 जून 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आवेदन के साथ शुल्क भुगतान अनिवार्य
आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के सबमिट किए गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: ₹250
- एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क: ₹150
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
छात्र स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 पर जाएं।
- होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें।
- पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर “अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें” लिंक पर जाकर फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें और सुरक्षित रखें।
कौन कर सकता है आवेदन?
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या 10वीं पास की होनी चाहिए।
- न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 2011 से पहले का होना चाहिए।
- आयु में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
महत्वपूर्ण सूचना: आज की तिथि के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी, ऐसे में उम्मीदवार समय रहते फॉर्म भरना सुनिश्चित करें।