हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025
नई दिल्ली। तमिलनाडु के रानीपेट जिले में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। चित्तेरी रेलवे स्टेशन के पास अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन (66057) पटरी से उतर गई। इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के कुछ मिनटों बाद एक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ट्रेन रुक गई। जांच में पता चला कि रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई।
घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे की मरम्मत टीम और आपातकालीन दल मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत और संरचनात्मक क्षति का आकलन कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दक्षिणी रेलवे की ओर से ट्रेन सेवाओं की बहाली को लेकर कोई आधिकारिक समय सीमा घोषित नहीं की गई है।
गौरतलब है कि साल 2011 में भी चित्तेरी के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हुए थे। वर्तमान घटना में कोई हताहत नहीं हुआ,