• Home
  • नई दिल्ली
  • Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा में देरी
Image

Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा में देरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शुक्रवार 20 जून 2025

नई दिल्ली: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए Axiom-4 मिशन की रवानगी एक बार फिर स्थगित हो गई है। तकनीकी खामियों के चलते मिशन को 22 जून से आगे टाल दिया गया है। इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की ओर से पोस्ट में बताया गया कि नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स मिशन के लिए उपयुक्त लॉन्च समय की समीक्षा कर रहे हैं। नासा जल्द ही नई लॉन्च तारीख की घोषणा करेगा। इससे पहले 18 जून को नासा ने संभावित तारीख 22 जून बताई थी, लेकिन रूसी ज़्वेज़्दा सर्विस मॉड्यूल में हाल की मरम्मत के बाद स्टेशन के संचालन की समीक्षा के लिए और समय चाहिए।

कई बार टल चुका है मिशन
Axiom-4 मिशन को मूल रूप से 29 मई, 2025 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन इसे कई बार स्थगित किया गया। पहले इसे 8 जून, फिर 10 जून और बाद में 11 जून तक टाला गया। 10 जून को खराब मौसम और उड़ान पथ में तेज हवाओं के कारण लॉन्च को एक दिन के लिए स्थगित किया गया था। इसके बाद 11 जून को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) रिसाव की समस्या के कारण मिशन को चौथी बार टाला गया।

तकनीकी खामियों का सिलसिला
फाल्कन-9 रॉकेट में पाई गई लिक्विड ऑक्सीजन रिसाव की समस्या के बाद, इसरो ने इन-सीटू मरम्मत और कम तापमान पर रिसाव परीक्षण की सिफारिश की थी। इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा कि मानव सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लॉन्च को टालने का फैसला लिया गया। इसके अलावा, ISS के ज़्वेज़्दा सर्विस मॉड्यूल में दबाव संबंधी अनियमितता की जांच के लिए नासा और रॉसकॉसमॉस मिलकर काम कर रहे हैं।

मिशन का महत्व
Axiom-4 मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इन देशों के लिए 40 वर्षों में पहला सरकारी समर्थित मानव अंतरिक्ष मिशन है। शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे, जो 1984 में राकेश शर्मा के बाद ISS पहुंचेंगे। मिशन का नेतृत्व पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन कर रही हैं, जबकि पोलैंड के स्लावोस उज़्नांस्की-विश्निएव्स्की और हंगरी के तिबोर कपु मिशन विशेषज्ञ हैं।

अगली तारीख का इंतजार
नासा और एक्सिओम स्पेस ने कहा कि नई लॉन्च तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। मिशन की तैयारी में रॉकेट, ड्रैगन अंतरिक्ष यान, मौसम की स्थिति और चालक दल की सेहत जैसे सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा में क्वारंटाइन में हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top