हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025
अलीगढ़, अतरौली:
ग्राम प्रधान अमित कुमार पर जिला बदर की कार्रवाई को लेकर अतरौली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। ग्राम प्रधान संगठन ने अमित कुमार के समर्थन में मोर्चा खोलते हुए तहसील तक पैदल मार्च निकाला और प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रधान संगठन ने निकाला जुलूस, किया पैदल मार्च
जिला बदर किए गए ग्राम खेड़ा के प्रधान अमित कुमार के पक्ष में अतरौली के तमाम ग्राम प्रधान और क्षेत्रवासी एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए। प्रधान संगठन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पेम्पलेट्स लेकर तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और नारों की गूँज के बीच यह मार्च प्रशासन के लिए साफ संदेश बन गया कि प्रधान अमित को क्षेत्र में व्यापक समर्थन प्राप्त है।
तहसील में दिया गया ज्ञापन, कार्रवाई वापस लेने की माँग
प्रदर्शन के बाद प्रधान संगठन ने तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और अमित कुमार पर की गई जिला बदर की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की माँग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए बिना निष्पक्ष जांच के प्रधान को निशाना बनाया है।
कई मुकदमों में नामजद हैं प्रधान अमित, मुनादी के बाद हुई जिला बदर कार्रवाई
ग्राम खेड़ा के प्रधान अमित कुमार के खिलाफ थाना अतरौली और थाना क्वार्सी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्हीं मुकदमों के आधार पर प्रशासन ने उन पर जिला बदर की कार्रवाई की थी। कार्रवाई से पहले ढोल-नगाड़े बजाकर, मुनादी करवाई गई और फिर उन्हें जिले से बाहर कर दिया गया।
राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुखर थे प्रधान, मुकदमेबाजी से बिगड़ी बात
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान अमित कुमार क्षेत्र में कई राजनीतिक चेहरों के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठा रहे थे। उनके द्वारा स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ लगातार आरोप लगाए जा रहे थे, जिसके चलते उनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हुए और अंततः यह कार्रवाई हुई।
क्षेत्रीय प्रधानों में आक्रोश, कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित
प्रदर्शन में शामिल अतरौली के अन्य ग्राम प्रधानों ने जिला बदर को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने प्रशासन पर निष्पक्षता न बरतने और एक सक्रिय, जनसमर्थित प्रधान को साजिश के तहत निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया।