हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले महागठबंधन ने सुगौली सीट पर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को महागठबंधन ने समर्थन देने की घोषणा की है। यह कदम राज्य की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत माना जा रहा है।
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों ने बैठक कर यह निर्णय लिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार और महागठबंधन के अन्य दलों से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। अब श्याम किशोर चौधरी को महागठबंधन का पूर्ण समर्थन मिलेगा।
देव ज्योति ने कहा कि श्याम किशोर चौधरी केवट समाज से आते हैं और उन्हें भारी मतों से जिताने के लिए सभी घटक दल एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ताकत से श्याम किशोर चौधरी को विजयी बनाएं।
गौरतलब है कि सुगौली विधानसभा सीट सीट शेयरिंग में वीआईपी के खाते में आई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से उसके प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। इसके बाद महागठबंधन ने रणनीतिक कदम उठाते हुए तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है, जिससे चुनावी समीकरण में नया मोड़ आ गया है।













