• Home
  • Delhi
  • विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा खेल, तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरा महागठबंधन
Image

विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा खेल, तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरा महागठबंधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले महागठबंधन ने सुगौली सीट पर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को महागठबंधन ने समर्थन देने की घोषणा की है। यह कदम राज्य की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत माना जा रहा है।

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों ने बैठक कर यह निर्णय लिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार और महागठबंधन के अन्य दलों से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। अब श्याम किशोर चौधरी को महागठबंधन का पूर्ण समर्थन मिलेगा।

देव ज्योति ने कहा कि श्याम किशोर चौधरी केवट समाज से आते हैं और उन्हें भारी मतों से जिताने के लिए सभी घटक दल एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ताकत से श्याम किशोर चौधरी को विजयी बनाएं।

गौरतलब है कि सुगौली विधानसभा सीट सीट शेयरिंग में वीआईपी के खाते में आई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से उसके प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। इसके बाद महागठबंधन ने रणनीतिक कदम उठाते हुए तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है, जिससे चुनावी समीकरण में नया मोड़ आ गया है।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top