हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
UIDAI आधार कार्ड से जुड़े सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। दिसंबर में होने वाली महत्त्वपूर्ण बैठक में आधार कार्ड के स्वरूप में बड़ा बदलाव लागू किए जाने की संभावना है। नए प्रस्ताव के तहत आधार कार्ड पर अब सिर्फ धारक की फोटो और QR कोड ही दिखाई देगा। कार्ड पर नाम, पता या 12 अंकों का आधार नंबर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। यह कदम आधार की जानकारी के गलत उपयोग को रोकने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में आधार कार्ड का दुरुपयोग तेजी से बढ़ा है। कई होटल, गेस्ट हाउस, इवेंट आयोजक और विभिन्न संस्थान आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसका डेटा स्टोर कर लेते हैं, जिससे व्यक्तिगत जानकारी गलत हाथों में जाने का खतरा बढ़ जाता है। नए आधार कार्ड में मौजूद QR कोड में ही कार्डधारक की संपूर्ण जानकारी सुरक्षित रूप से छुपी होगी, जिसे केवल अधिकृत माध्यम से ही स्कैन और सत्यापित किया जा सकेगा।
इस बदलाव के साथ UIDAI एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस ऐप में फेस रिकग्निशन और QR कोड स्कैनिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। इसके जरिए ऑफलाइन और सुरक्षित तरीके से पहचान सत्यापन किया जा सकेगा, जिससे व्यक्तिगत डेटा के दुरुपयोग की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।
UIDAI की यह पहल लोगों की प्राइवेसी को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। सभी आवश्यक तकनीकी और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद 1 दिसंबर 2025 की बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग सकती है। यदि यह नियम लागू होता है तो आने वाले समय में आधार कार्ड एक बेहद सुरक्षित और आधुनिक पहचान दस्तावेज बन जाएगा।













