इस्लामाबाद, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कबूल किया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने भारत में “लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक” हमले किए हैं। सूत्रों का दावा है कि उन्होंने यह कबूलनामा PoJK असेंबली में किया, ठीक उसी दिन जब वे अविश्वास मत हारने के बाद पद छोड़ चुके थे। उनका यह बयान भारत के लंबे समय से लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि करता है, जिन्हें पाकिस्तान लगातार नकारता रहा है।
दिल्ली धमाके पर भी खड़े हुए सवाल
हक के बयान के बाद 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार धमाके पर भी नए सवाल खड़े हो गए हैं। इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी। जांच एजेंसियों के अनुसार इस ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मॉड्यूल का हाथ था। इस मॉड्यूल का सरगना डॉ. उमर-उन-नबी बताया जा रहा है, जिसे ‘सफेदपोश’ आतंकी नेटवर्क का हिस्सा माना जाता है। हमले से कुछ दिन पहले फरीदाबाद में इसी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था













