• Home
  • Delhi
  • एम्स रायबरेली–गोरखपुर, रेलवे और ESIC में बड़ी भर्ती: सैकड़ों पदों पर आवेदन का मौका
Image

एम्स रायबरेली–गोरखपुर, रेलवे और ESIC में बड़ी भर्ती: सैकड़ों पदों पर आवेदन का मौका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एम्स गोरखपुर, एम्स रायबरेली, दक्षिण मध्य रेलवे और ईएसआईसी कलबुर्गी द्वारा बड़ी संख्या में भर्तियों की घोषणा की गई है। विभिन्न विभागों में तकनीकी, प्रशासनिक, मेडिकल और स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत ये नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को पदानुसार योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़कर निर्धारित तिथि तक आवेदन करना है।

एम्स गोरखपुर में 59 पदों पर ऑनलाइन आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर ने स्टोर कीपर, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर लेखा अधिकारी सहित कुल 59 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 10वीं/12वीं पास, स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री, बीकॉम, एमबीए या बीएससी नर्सिंग जैसी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए 2 से 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है। आवेदन शुल्क सामान्य/OBC के लिए 1770 रुपये तथा SC/ST/EWS के लिए 1416 रुपये है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है। अधिक जानकारी और आवेदन हेतु वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं।

एम्स रायबरेली में सीनियर रेजिडेंट के 149 पद

एम्स रायबरेली ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 149 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह नियुक्ति 6 माह के अनुबंध पर होगी। योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 नवंबर और 12 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। योग्यता के रूप में संबंधित विषय में MD/MS या DNB डिग्री अनिवार्य है। वेतनमान 67,700 से 2,08,700 रुपये तक है। आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष तय है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निशुल्क है।

रेलवे दक्षिण मध्य ज़ोन में खेल कोटे से 10 भर्तियां

रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण मध्य रेलवे ने एथलेटिक्स, क्रिकेट और हॉकी (पुरुष) खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए खेल कोटे के तहत 10 पद निकाले हैं। उम्मीदवारों को 10वीं पास या ITI सर्टिफिकेटधारी होना चाहिए। वेतनमान 5,200–20,200 रुपये और ग्रेड पे 1,800 रुपये है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। चयन ट्रायल, खेल कौशल और शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 है।

ईएसआईसी कलबुर्गी में 41 सीनियर रेजिडेंट भर्तियां

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) कलबुर्गी ने अनुबंध के आधार पर 41 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। संबंधित विषय में MD/MS/DNB अनिवार्य है। वेतनमान 1,40,545 रुपये प्रतिमाह है। अधिकतम आयु सीमा 44 वर्ष है। दस्तावेज सत्यापन 24 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे से होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in देखें।

इन सभी भर्ती सूचनाओं का उद्देश्य विभिन्न सरकारी संस्थानों में आवश्यक पदों को भरना है। उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता का मिलान अवश्य करें।

Releated Posts

EWS मेडिकल सीट :करोड़ों देकर ले रहे हैं महंगी PG सीटें, प्रमाणपत्र पर उठे सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: NEET PG 2025 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे का दुरुपयोग सामने आने…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

चीन में अरुणाचल की महिला के साथ दुर्व्यवहार पर भारत का कड़ा विरोध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लंदन से जापान की यात्रा के दौरान शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की निवासी…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

दतिया में BJP-RSS से जुड़े लोग बने BLO के सहयोगी, कांग्रेस ने उठाए सवाल; कलेक्टर ने माना त्रुटि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BJP-RSS…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

SC में ओरल मेंशनिंग पर फिर रोक, नए CJI सूर्यकांत ने लागू किया नया नियम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत ने पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट में…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top