हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए धमाके ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच में सामने आया है कि जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, उसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए खरीदा गया था। पुलिस के अनुसार यह कार आरटीओ में सलमान के नाम पर दर्ज है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर HR26 (गुरुग्राम) का है। शुरुआती जांच में पता चला कि देवेंद्र नाम के व्यक्ति ने इसे हरियाणा के अंबाला में किसी को बेचा था, जहां खरीद-फरोख्त में फर्जी कागजात का इस्तेमाल किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट का तार पुलवामा से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। कार का मालिक बताए जा रहे तारिक, जो पुलवामा का निवासी है, की तलाश में पुलिस कई टीमों को जम्मू-कश्मीर भेज चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने लाल किले के पास हुए इस धमाके पर गंभीर चिंता जताई है और आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।
विस्फोट के बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। सीआईएसएफ ने मेट्रो, लाल किला, आईजीआई एयरपोर्ट और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जवानों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, गुजरात और केरल में भी सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।













