हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अक्टूबर 2025 में अमेरिका के नौकरी बाजार में भारी झटका देखने को मिला। विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1.53 लाख कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कर दी गईं, जो पिछले 20 वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाने, घटते कॉर्पोरेट खर्च और लागत कटौती के उपायों की वजह से हुई।
टेक और रिटेल सेक्टर पर सबसे बड़ा असर
अक्टूबर में हुई छंटनी सितंबर की तुलना में 183% अधिक रही, जबकि 2024 की तुलना में इसमें 175% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि एआई तकनीक के बढ़ते प्रयोग से पारंपरिक भूमिकाओं की मांग तेजी से घट रही है। अमेजन, यूपीएस, इंटेल और टारगेट जैसी कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है।
अमेजन और यूपीएस में सबसे बड़े कट
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने अपने कॉर्पोरेट कर्मचारियों में से करीब 14,000 पद खत्म किए हैं, जबकि यह आंकड़ा जल्द ही 30,000 तक पहुंच सकता है। वहीं, डिलीवरी कंपनी यूपीएस (UPS) ने 48,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने बताया कि 35 से अधिक सेंटर्स में ऑटोमेशन तकनीक लागू होने से मानवशक्ति की आवश्यकता कम हो गई है।
एआई से बदलता रोजगार परिदृश्य
जनवरी से अब तक अमेरिका में 10.99 लाख लोग अपनी नौकरियां खो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 65% ज्यादा है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों में यह रुझान और बढ़ सकता है क्योंकि कंपनियां दक्षता बढ़ाने के लिए AI और ऑटोमेशन पर अधिक निर्भर हो रही हैं।













