हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025
अलीगढ़: खिरनी गेट स्थित बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के २६ वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर संस्थान के सभागार में भव्य अवार्ड-सेरेमनी 2025 समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद BIIT एजुकेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री मनीष शर्मा बिट ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आई पी एस मयंक पाठक,बिल्डर संजीव पाराशर, भाजपा जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, सुप्रसिद्ध कवि अशोक अंजुम, देव मोटर्स के मालिक सुमित अग्रवाल, मानव महाजन,भाजपा जिला मंत्री अवध बघेल,सौरभ बालजीवन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मयंक पाठक ने अपने संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों, विज़न और डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान!
समारोह का मुख्य आकर्षण उन छात्रों का सम्मान रहा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनमें वे छात्र भी शामिल थे जिन्हें नामी कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धियां न केवल छात्रों के लिए गर्व की बात हैं, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता को भी दर्शाती हैं। BIIT एजुकेशन ग्रुप ने सभी अतिथियों के द्वारा संस्थान के सेवायोजित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया।
डिजिटल शिक्षा की ओर कदम!
बिल्डर संजीव पाराशर एवं देव मोटर्स के मालिक सुमित अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि संस्थान डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “आज का युग डिजिटल तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है। ऐसे में बिट संस्थान द्वारा छात्रों को शॉर्ट टर्म स्किल कोर्सेस, कंप्यूटर प्रशिक्षण और डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है ।”
संस्थान के एम डी मनीष बिट एवं निदेशिका रूचि शर्मा ने बताया कि BIIT ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की देशभर में शाखाएं हैं और संस्थान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल भारत” और “कौशल भारत” के सपनों को साकार करना है।
मुख्य अतिथि चौधरी कृष्ण पाल सिंह लाला प्रधान जी ने अपने संबोधन में कहा, “आज का युग तकनीक का है, और डिजिटल शिक्षा ही आने वाले भारत की नींव है। BIIT एजुकेशन ग्रुप जैसी संस्थाएं हमारे युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय प्रयास है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हर युवा डिजिटल रूप से सक्षम हो, और ऐसे प्रयास उसी दिशा में मजबूत कदम हैं। मैं विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि वे डिजिटल ज्ञान को अपनाएं और देश को प्रगति की राह पर ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।”

कार्यक्रम में विवेक बगई (मेजबान)बिल्डर कृपाल चौहान, उद्योगपति अरविंद सारस्वत, पत्रकार संजय सक्सेना,शीलू ठाकुर,हरीश द्विवेदी,प्रमोद कुलश्रेष्ठ,KESHAV PANDIT,सुमित तोमर ,प्रशांत शर्मा , प्रियांशु,पूजा,जाग्रति,ईशा,भावना,हिमांशी,दिलीप,आकाश ,हरीश,कृष्णा इत्यादि उपस्थित रहे।