हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चुप्पी और तेजस्वी यादव की मायूसी यह साबित करती है कि विपक्षी गठबंधन में एकजुटता नहीं है।
त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ कई यात्राएं कीं और यहां तक कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताया, लेकिन राहुल गांधी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि बिहार में महागठबंधन का वास्तविक नेता कौन है। भाजपा सांसद के अनुसार, इस चुप्पी से तेजस्वी आहत हैं और उनका चेहरा उतर गया है। वह समझ नहीं पा रहे कि गठबंधन में उन्हें नेता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है या नहीं।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दलों ने भी अब तक तेजस्वी को अपना सर्वमान्य नेता घोषित नहीं किया है। इससे साफ है कि विपक्षी दलों के बीच तालमेल की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार के अंदर भी नेतृत्व को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, और बिहार की जनता यह सब देख रही है।
त्रिवेदी ने दावा किया कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पूरी तरह से मजबूत, संगठित और नेतृत्व के सवाल पर स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बीच तालमेल मजबूती से कायम है, और जनता बिहार के विकास के लिए एक बार फिर एनडीए को समर्थन देगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल भ्रम और स्वार्थ पर आधारित है, जबकि एनडीए की राजनीति विकास और स्थिरता पर केंद्रित है।