• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली आज: यूपी में कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई राज्यों से क्षत्रिय समाज के लोग होंगे शामिल
Image

राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली आज: यूपी में कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई राज्यों से क्षत्रिय समाज के लोग होंगे शामिल

गढ़ी रामी में भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी, ऐतिहासिक सम्मेलन का दावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025:

महाराणा सांगा की जयंती के अवसर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश में ‘रक्त स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। आयोजन स्थल गढ़ी रामी में भव्य तैयारियां की गई हैं, जबकि पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है।


राजा भैया और ब्रजभूषण सिंह की उपस्थिति संभावित, हेलिपैड की अनुमति मांगी गई

रैली में राजा भैया और ब्रजभूषण सिंह के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इनके आगमन के लिए आयोजन समिति द्वारा हेलिपैड की अनुमति मांगी गई है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।


सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, 4000 से ज्यादा जवान तैनात

रैली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। देहात में 20 और शहर में 24 पुलिस पॉइंट बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 8 कंपनी पीएसी और यातायात पुलिस भी तैनात की गई है ताकि यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति न बने।


44 पॉइंट्स पर तैनाती, 800 बैरियर, 4 ड्रोन से निगरानी

शहर से लेकर एत्मादपुर तक 44 महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कुल 800 बैरियर लगाए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए चार ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार, सपा सांसद के आवास सहित संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।


गढ़ी रामी में 20 बीघे में मंच और पंडाल, रातभर चली तैयारी

रैली स्थल पर 20 बीघे जमीन में चार फीट ऊंचा मंच और विशाल पंडाल बनाया गया है। आंधी और बारिश के बावजूद तैयारियों में कोई कमी नहीं आई। आयोजकों का दावा है कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।


आवागमन और पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़, भोजन और पानी की विशेष व्यवस्था

जेसीबी की मदद से रास्तों को दुरुस्त किया गया है। वाहन पार्किंग के लिए पास के खेतों का उपयोग किया जा रहा है। सम्मेलन में पेयजल टैंकर, भोजन के पैकेट और युवाओं की टोली व्यवस्था में लगे रहेंगे। वाहनों की आवाजाही यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज कट से होगी, जबकि निकासी विमला देवी इंटर कॉलेज के पास से कराई जाएगी।


सुरक्षा कारणों से हाईवे की दुकानें बंद, जेसीबी मशीनें जब्त

पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि हाईवे की सभी दुकानें शनिवार को बंद रहेंगी। किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी बुलडोजर और जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया है। सम्मेलन स्थल पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी और खुफिया एजेंसियों के जवान तैनात किए गए हैं।

Releated Posts

प्रयागराज दलित युवक हत्याकांड: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले- ‘क्या अब भी बुलडोज़र चलेगा या ठंडे पड़ गए हैं सब?’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दलित युवक की जघन्य हत्या ने पूरे…

135 दिन बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव, पोस्टमार्टम के आदेश से मचा हड़कंप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, घोसी थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को हुई थी महिला की रहस्यमयी मौत…

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या और अंबेडकर प्रतिमा अपमान पर मायावती का सख्त रुख: सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले के करछना इलाके में एक दलित युवक की…

योगी सरकार मना रही डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से, युवाओं को जोड़ने की विशेष पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, 13 अप्रैल से शुरू हुए आयोजन, NSS और नेहरू युवा केंद्र संगठन के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *