हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
एएमयू सर सैयद अकादमी में पुस्तक विमोचन समारोह एवं आजीवन छात्रवृत्ति की घोषणा
अलीगढ़, 10 नवम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद अकादमी में “बयाद-ए-प्रोफेसर अथहर सिद्दीकी” पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक प्रो. अथहर सिद्दीकी की वैज्ञानिक और साहित्यिक उपलब्धियों पर आधारित है, जिसमें विभिन्न विद्वानों के लेख भी संकलित हैं।
इस अवसर पर प्रो. सिद्दीकी के पुत्र सोहैल सिद्दीकी और पुत्री ताआब सिद्दीकी ने जन्तु विज्ञान विभाग के दो छात्रों के लिए “प्रोफेसर अथहर सिद्दीकी लाइफटाइम स्कॉलरशिप” की घोषणा की, जिसे अलीगढ़ एलुमनाई एसोसिएशन, वॉशिंगटन डी.सी. के सहयोग से प्रारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री प्रो. हकीम सैयद जिल्लुर्रहमान ने की। उन्होंने कहा कि प्रो. सिद्दीकी विज्ञान और साहित्य दोनों क्षेत्रों में समान रूप से सक्रिय रहे।
प्रो. कुदसिया तहसीन, प्रो. शाफे किदवई, प्रो. सगीर अफराहिम, और प्रो. जाकिया अथहर सिद्दीकी ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
एएमयू शोध छात्रा अदीवा खातून ने इंडोनेशिया में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत किया
अलीगढ़, 10 नवम्बरः केए निजामी सेंटर फॉर कुरानिक स्टडीज की शोधार्थी अदीवा खातून ने यूनिवर्सिटास इस्लाम इंटरनेशनल इंडोनेशिया (UIII) में आयोजित “AICIS 2025” अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोधपत्र “जेंडर्ड हर्मेन्यूटिक्स एंड एपिस्टेमिक जस्टिस” प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि लैंगिक दृष्टिकोण कुरान के अंग्रेजी अनुवादों को किस प्रकार प्रभावित करते हैं और इस्लामी विद्या में ज्ञान-संबंधी न्याय को कैसे बढ़ावा देते हैं।
एएमयू में रोजगार एवं इंटर्नशिप मेला ‘एलेवेट 2025’ का आयोजन
अलीगढ़, 10 नवम्बरः एएमयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा “एलेवेट 2025” जॉब एवं इंटर्नशिप फेयर आयोजित किया गया।
मेले में 2000 से अधिक छात्रों का पंजीकरण, 300 से अधिक वॉक-इन और 22 कंपनियों की सहभागिता रही।
मुख्य अतिथि प्रो. रफीउद्दीन ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और संवाद कौशल पर बल देने को कहा।
विशिष्ट अतिथि प्रो. विभा शर्मा और प्रो. टी.एन. सतीसन ने रोजगारोन्मुख शिक्षा पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुहालिया परवीन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मंसूर आलम सिद्दीकी ने दिया।
एएमयू समाज कार्य विभाग करेगा उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के साथ ग्राम पंचायत विकास योजना परियोजना का नेतृत्व
अलीगढ़, 10 नवम्बरः एएमयू के समाज कार्य विभाग ने यूपी पंचायती राज विभाग के साथ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सहयोग समझौता (MOU) किया।
इस परियोजना का नेतृत्व डॉ. शायना सैफ करेंगी, जिनके साथ डॉ. कुर्रतुल ऐन अली और डॉ. समीरा खानम सह-अन्वेषक होंगी।
परियोजना का लक्ष्य 13 जिलों की 130 ग्राम पंचायतों में साक्ष्य-आधारित और सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजनाएँ बनाना है।
विभागाध्यक्ष प्रो. इकराम हुसैन ने इसे एएमयू की सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बताया।
प्रो. मोहम्मद फैजान बेग एएमयू अरबी विभाग के नए अध्यक्ष नियुक्त
अलीगढ़, 10 नवम्बरः प्रो. मोहम्मद फैजान बेग को 10 नवम्बर 2025 से अरबी विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वे 1991 से एएमयू में कार्यरत हैं और 2008 में प्रोफेसर बने।
उन्होंने नजीब महफूज के उपन्यासों में सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर पीएच.डी. की।
उनके नेतृत्व में हाई-टेक अरबी लैंग्वेज लैब की स्थापना हुई और उन्होंने कई देशों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
एएमयू विधि संकाय में कानूनी सहायता कार्यक्रम आयोजित
अलीगढ़, 10 नवम्बरः राष्ट्रीय कानूनी सहायता दिवस पर एएमयू विधि संकाय में मेडिएशन एंड कन्सिलिएशन सेल द्वारा कानूनी सहायता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को कानूनी अधिकारों और सहायता माध्यमों की जानकारी देना था।
इसमें अनुज कुलश्रेष्ठ (डीएलएसए), प्रो. शकील अहमद, प्रो. एम.जेड.एम. नोमानी, प्रो. वसीम अली, और अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
छात्रों ने ग्रामीणों को भूमि विवाद, पारिवारिक मुद्दों और सरकारी योजनाओं पर परामर्श प्रदान किया।
बीएचयू में आयोजित संगोष्ठी में एएमयू की डॉ. शिरीन रईस का व्याख्यान
अलीगढ़, 10 नवम्बरः एएमयू की अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका डॉ. शिरीन रईस ने बीएचयू के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में “वाटर कंजर्वेशन इन जेम वर्ल्ड कल्चर” विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया।
उनका अध्ययन “विमेंस रोल इन वाटर कंजर्वेशन” पर केंद्रित था, जिसमें उन्होंने ग्रामीण भारत की महिलाओं की जल संरक्षण में भूमिका को रेखांकित किया।
प्रो. शेहरोज आलम रिजवी ने उनके शोध की सराहना की।
एएमयू मोआलेजात विभाग में हृदय रोग पर व्याख्यान आयोजित
अलीगढ़, 10 नवम्बरः यूनानी मेडिसिन फैकल्टी के मोआलेजात विभाग में “रिस्क फैक्टर्स फॉर कार्डियोवैस्कुलर डिजीज” विषय पर प्रो. मोहम्मद आजम हसीन ने व्याख्यान दिया।
उन्होंने युवाओं में हृदय रोगों की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई और धूम्रपान, तनाव, नींद की कमी जैसे कारकों से बचाव पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रो. बदरुद्दुजा खान, प्रो. अनवर सिद्दीकी, प्रो. जमीर अहमद सहित कई अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एएमयू शोधार्थी रमीज राजा ने यूनाइटेड किंगडम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोधपत्र प्रस्तुत किया
अलीगढ़, 10 नवम्बरः एएमयू के अर्थशास्त्र विभाग के सीनियर रिसर्च फेलो रमीज राजा ने यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रेटर मैनचेस्टर, यूके में “बियॉन्ड बाइनरीजः डिटरमिनेंट्स एंड इम्पेडिमेंट्स ऑफ फाइनेंशियल इंक्लूजन अमंग ट्रांसजेंडर इंडिविजुअल्स” विषय पर शोध प्रस्तुत किया।
उनके अध्ययन ने ट्रांसजेंडर समुदाय की वित्तीय भागीदारी में सामाजिक-आर्थिक बाधाओं पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन समिति ने उनके शोध को मौलिक और नीतिगत दृष्टि से प्रासंगिक बताया।
एनएसएस और सोन-मिलाप एसोसिएट्स द्वारा ‘मध्यस्थता और न्याय’ पर संगोष्ठी आयोजित
अलीगढ़, 10 नवम्बरः राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर एएमयू की एनएसएस इकाई और सोन-मिलाप एसोसिएट्स एंड मीडिएटर्स ने “मीडिएशनः रीशेपिंग द फ्यूचर ऑफ लीगल जस्टिस इन इंडिया” विषय पर संगोष्ठी की।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ए.एन. मित्तल ने कहा कि मध्यस्थता मुकदमेबाजी का वैकल्पिक नहीं, बल्कि परिवर्तनकारी रूप है।
एडवोकेट जहरा सैमन ने अलीगढ़ के पहले निजी मध्यस्थता केंद्र की स्थापना के अनुभव साझा किए।
सत्र का संचालन डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान ने किया।
एएमयू एस.टी.एस. स्कूल में छात्र परिषद् का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित
अलीगढ़, 10 नवम्बरः एएमयू के एस.टी.एस. स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि प्रो. मोहम्मद आजम खान थे।
प्रधानाचार्य फैसल नफीस ने कहा कि छात्र नेतृत्व अनुशासन और विद्यालय के मूल मूल्यों का प्रतीक है।
इस अवसर पर हेड बॉय, डेप्युटी हेड बॉय और हाउस कैप्टन को शपथ दिलाई गई।
सीसीएईई में सौंदर्य, त्वचा एवं बाल देखभाल पर कार्यशाला आयोजित
अलीगढ़, 10 नवम्बरः सेंटर फॉर कंटिन्यूइंग एंड एडल्ट एजुकेशन एंड एक्सटेंशन (सीसीएईई) द्वारा एनएस4 एकेडमी के सहयोग से “ब्यूटी, स्किन एंड हेयर केयर” पर कार्यशाला आयोजित की गई।
केंद्र निदेशक डॉ. शमीम अख्तर ने कहा कि आत्म-देखभाल और स्वच्छता दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।
एनएस4 एकेडमी के प्रशिक्षकों ने ब्राइडल एवं पार्टी मेकअप की लाइव डेमो कक्षाएँ लीं।
कार्यशाला में 50 छात्राओं ने भाग लिया और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।















