अलीगढ़। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ब्राह्मण सेवा संस्थान ने रविवार को अलीगढ़ के आज के पी. इंटर कॉलेज पर आयोजित पैट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नि:शुल्क नाश्ता उपलब्ध कराया। संस्थान की ओर से सुबह से ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए चाय और बिस्किट का इंतजाम किया गया, ताकि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले युवाओं को भूख-प्यास की कोई समस्या न हो और वे पूरे उत्साह से परीक्षा दे सकें।

इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी कौशल गौड़, दीपक शर्मा, सुधीर शर्मा और लव वशिष्ठ विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं वितरण कार्य में भाग लिया और परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया। उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा व युवाओं के उत्थान के लिए भी निरंतर प्रयास किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा जैसे अवसरों पर विद्यार्थियों को सकारात्मक माहौल और प्रोत्साहन देना बेहद जरूरी है। संस्था आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद और समाजहित में कार्य करती रहेगी।
इस पहल से परीक्षार्थियों और उनके परिजनों में काफी प्रसन्नता देखने को मिली। अभिभावकों ने संस्थान की इस सेवाभावना की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी मदद भी विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है।
ब्राह्मण सेवा संस्थान की यह पहल सामाजिक सहयोग और सामूहिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत करती है, जो समाज में सेवा और सद्भावना का संदेश देती है।