• Home
  • UP
  • बिहार चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, आकाश आनंद को मिली अहम जिम्मेदारी
Image

बिहार चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, आकाश आनंद को मिली अहम जिम्मेदारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने यह घोषणा उच्चस्तरीय बैठक के बाद की, जिसमें उम्मीदवारों के चयन और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार की रूपरेखा तय कर ली गई है और अगले महीने से जनसभाओं व यात्राओं की शुरुआत होगी, जो उनकी सीधी देखरेख में आयोजित की जाएंगी।

मायावती ने स्पष्ट किया कि इन पहलों की विशेष जिम्मेदारी राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और पार्टी की बिहार इकाई को दी गई है। राज्य को तीन क्षेत्रों में बांटकर वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी मेहनत से काम करें ताकि बिहार में बसपा को बेहतर नतीजे मिल सकें।

ध्यान देने योग्य है कि मायावती ने इसी वर्ष मार्च में अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया था, लेकिन सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद अप्रैल में उन्हें वापस लिया गया और मई में पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक बना दिया गया। अब उन्हें बिहार चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि पोलिंग बूथ स्तर तक समितियों के गठन और संगठन को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। इसी पैटर्न पर ओडिशा और तेलंगाना में भी संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और आने वाले चुनावों में बसपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

कुल मिलाकर, बसपा ने साफ कर दिया है कि वह किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। अब निगाहें इस बात पर हैं कि आकाश आनंद और पूरी टीम राज्य की सियासत में बसपा की कितनी पकड़ मजबूत कर पाती है

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

रामपुर जेल में बंद आजम ने पत्नी तंजीम से मिलने से किया इंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम…

लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी से यात्रियों का हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top