हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 22 मई : 2025
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के नोटिफाई एरिया में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को अथॉरिटी के अधिकारी व एसडीएम के नेतृत्व में 15 से 20 अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, ये कॉलोनियां करीब 200 से 250 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही थीं, जबकि नोटिफाई एरिया में बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित है।
अधिकारियों ने मौके पर लोगों को चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनुमति किसी भी निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान अवैध निर्माण पर रोक लगाने और क्षेत्र में नियोजित विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया।