हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ अपने बल्ले से तूफान मचाया, बल्कि अपने व्यवहार से भी करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराया और इस जीत के सबसे बड़े नायक हार्दिक पांड्या रहे।

भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनका अंदाज बेहद आक्रामक था। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर क्रीज से बाहर निकलते हुए कॉर्बिन बॉश को जोरदार छक्का जड़ दिया। यह फ्लैट सिक्स सीधे मिड-ऑफ स्टैंड्स की ओर गया, जहां डगआउट के पास खड़े एक कैमरामैन को गेंद जा लगी। गेंद लगते ही कैमरामैन चोटिल हो गया और मैदान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ मिनटों के लिए खेल रोकना पड़ा। राहत की बात यह रही कि प्राथमिक उपचार के बाद कैमरामैन ठीक हो गया और उसने मैच के बाकी हिस्से में अपनी ड्यूटी जारी रखी।
मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने जो किया, उसने सभी का दिल जीत लिया। भारतीय पारी समाप्त होते ही हार्दिक खुद घायल कैमरामैन से मिलने पहुंचे। उन्होंने उसका हालचाल पूछा, उसे गले लगाया और उसके बाएं कंधे पर आइस पैक लगाते हुए भी नजर आए, जहां गेंद लगी थी। हार्दिक का यह मानवीय और संवेदनशील जेस्चर कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने हार्दिक की जमकर तारीफ की और उन्हें एक सच्चा स्पोर्ट्समैन बताया।
मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने बल्ले से भी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो किसी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल फिफ्टी है। हार्दिक ने 25 गेंदों में 63 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 45 गेंदों में 105 रन की शानदार साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा ने 73 रनों का अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत भारत ने 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस धमाकेदार पारी और दरियादिली भरे व्यवहार के चलते हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैदान के अंदर और बाहर उनका यह अंदाज लंबे समय तक याद किया जाएगा।

















