• Home
  • Uncategorized
  • हाथरस: जलकल के अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Image

हाथरस: जलकल के अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025

हाथरस। नगर पालिका परिषद, हाथरस में ठेकेदारों से साठगांठ कर टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। जलकल विभाग के अवर अभियंता हर्षवर्धन पर फर्जी एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद) तैयार कर उन्हें टेंडर की धरोहर राशि के रूप में लगाने और बैंकों की नकली मोहर लगाकर फर्जी सत्यापन करने के गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं।

शिकायतकर्ता प्रशांत कौशिक द्वारा 10 मार्च को हर्षवर्धन के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में पाया गया कि हर्षवर्धन ठेकेदारों से मिलीभगत कर स्वयं के स्तर से फर्जी एफडीआर बनवाते थे और उन्हें टेंडर प्रक्रिया में लगवाते थे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न फर्मों को बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के ही धरोहर राशि की एफडीआर वापस कर दी जाती थी।

जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने इस मामले की गहन जांच की। जांच आख्या में हर्षवर्धन को पद का दुरुपयोग करते हुए निजी स्वार्थवश अनुचित लाभ प्राप्त करने का दोषी पाया गया। समिति ने यह भी पाया कि निविदा दस्तावेजों में साजिशन फर्जी एफडीआर संलग्न की गईं और नियमों की अनदेखी करते हुए धनराशि लौटाई गई।

इस गंभीर घोटाले के चलते नगर पालिका परिषद हाथरस के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह की ओर से अवर अभियंता जलकल हर्षवर्धन के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में बीएनएस की धारा 318(2), 318(4), 336(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि हर्षवर्धन पहले भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में हैंडपंप स्थापना से जुड़ी माप पुस्तिकाओं में हेराफेरी कर ₹5,30,586 का अतिरिक्त भुगतान कराने के मामले में निलंबित हो चुके हैं। उस समय भी उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति की गई थी।

Releated Posts

अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में 1 अगस्त से स्नातक कक्षाएं शुरू

हिंदुस्तान मिरर, अलीगढ़ संजय सक्सेना– अलीगढ़:राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में शुक्रवार, 1 अगस्त से विधिवत रूप…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

एएमयू के केमिस्ट्री विभाग में एमएससी छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025 अलीगढ़, 30 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट: नाबालिग को “आई लव यू” कहना यौन उत्पीड़न नहीं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: नाबालिग को “आई लव यू” कहना यौन…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

अलीगढ़ :सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी पर भ्रष्टाचार के आरोप, शासन ने जांच के दिए आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025एडी हेल्थ को सौंपी गई जांच, एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब अलीगढ़जिले के मुख्य…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top