हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
हापुड़: सहकारी गन्ना समिति में तैनात कैशियर 25 अप्रैल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। परिजनों की शिकायत पर थाना हापुड़ देहात में उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब समिति के चेयरमैन द्वारा कराए जा रहे ऑडिट के दौरान कई आर्थिक अनियमितताओं के सुराग मिले। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के घोटाले की आशंका जताई जा रही है।