• Home
  • Delhi
  • धोखाधड़ी में 25 साल बाद सीबीआई को मिली मोनिका कपूर,अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाई गई
Image

धोखाधड़ी में 25 साल बाद सीबीआई को मिली मोनिका कपूर,अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाई गई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 09 जुलाई 2025

नई दिल्ली: सीबीआई को 25 साल से फरार चल रही एक महिला आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आयात-निर्यात से जुड़ी धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में वांछित मोनिका को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा रहा है। बुधवार रात तक उसके भारत पहुंचने की संभावना जताई गई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मोनिका कपूर अपने दो भाइयों के साथ मिलकर एक कंपनी चला रही थी। वर्ष 1998 में उसने फर्जी बिल, इनवॉइस और बैंक दस्तावेजों के माध्यम से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन जाली दस्तावेजों के आधार पर सरकार से छह रिप्लेनिशमेंट लाइसेंस प्राप्त किए, जिससे उसे टैक्स फ्री सोना खरीदने की अनुमति मिल गई।

बाद में इस लाइसेंस को गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक कंपनी को बेच दिया गया, जिसने इन लाइसेंसों का गलत इस्तेमाल कर सोना आयात किया। इस फर्जीवाड़े से सरकार को 6.79 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 5.7 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ। मामले के सामने आने के बाद कपूर 1999 में अमेरिका चली गई थी।

सीबीआई ने 2004 में इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया और 2006 में कोर्ट ने मोनिका को भगोड़ा घोषित किया। 2010 में इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। इसके बाद सीबीआई ने अमेरिका के साथ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की।

हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क के पूर्वी जिला न्यायालय ने भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत मोनिका कपूर के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी। अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के बाद अब उसे अमेरिकन एयरलाइंस के जरिए भारत लाया जा रहा है।

विदेश मंत्री ने मोनिका कपूर के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि भारत लौटने पर उसे प्रताड़ित किया जाएगा। भारत लौटने के बाद मोनिका कपूर को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से मामले की आगे की जांच की जाएगी। यह सीबीआई के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने दो दशक से ज्यादा समय बाद एक बड़े आर्थिक अपराधी को कानून के कटघरे तक पहुंचाया।

Releated Posts

यूपी की आईएएस, रानी नागर की नौकरी पर खतरा

हरियाणा सरकार ने जबरिया रिटायरमेंट को भेजा प्रस्ताव नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले…

विराट कोहली ने लंदन में किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इन…

मुरादाबाद के सबीह खान को एप्पल ने बनाया नया COO

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 नई दिल्ली: विश्व की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सबीह खान को…

गुजरात में टूटा पुल : 9 की मौत, सरकार और विपक्ष आमने-सामने

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बुधवार को एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top