• Home
  • Delhi
  • लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, लालू बोले– मुकदमे का सामना करेंगे
Image

लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, लालू बोले– मुकदमे का सामना करेंगे

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सोमवार को आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। यह मामला बहुचर्चित “लैंड फॉर जॉब” घोटाले से जुड़ा है, जिसमें रेलवे में नौकरी देने के बदले सस्ती दरों पर जमीन लेने का आरोप है।

अदालत ने जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं, उनमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के अलावा, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13(1)(d) शामिल हैं।

सुनवाई के दौरान जब अदालत ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि क्या वे आरोप स्वीकार करते हैं या मुकदमे का सामना करेंगे, तो उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट में कहा गया है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने रेलवे में नौकरी देने के बदले विभिन्न व्यक्तियों से सस्ती दरों पर जमीन ली थी।

इस मामले में लालू यादव के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य और कई अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं। अदालत ने सभी आरोपियों को अगली सुनवाई में पेश होने का निर्देश दिया है। अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

Releated Posts

EWS मेडिकल सीट :करोड़ों देकर ले रहे हैं महंगी PG सीटें, प्रमाणपत्र पर उठे सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: NEET PG 2025 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे का दुरुपयोग सामने आने…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

चीन में अरुणाचल की महिला के साथ दुर्व्यवहार पर भारत का कड़ा विरोध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लंदन से जापान की यात्रा के दौरान शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की निवासी…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

दतिया में BJP-RSS से जुड़े लोग बने BLO के सहयोगी, कांग्रेस ने उठाए सवाल; कलेक्टर ने माना त्रुटि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BJP-RSS…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

SC में ओरल मेंशनिंग पर फिर रोक, नए CJI सूर्यकांत ने लागू किया नया नियम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत ने पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट में…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top