हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव समारोह में सफाईकर्मियों और वाल्मीकि समाज के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी सुरक्षा, समाज की सुरक्षा है और आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है।”
योगी ने कहा कि अब सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके अकाउंट में भुगतान करेगा। साथ ही, स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगर किसी सफाईकर्मी के साथ दुर्घटना या अनहोनी होती है, तो बैंक के माध्यम से 35 से 40 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 80 हजार होमगार्डों को पहले ही इस बीमा कवर से जोड़ा जा चुका है और अब सफाईकर्मी भी इससे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज से बच्चों को शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि “बच्चों को पढ़ाइए, वे योग्य बनकर समाज को नेतृत्व देंगे। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, आपका योगदान समाज के लिए अमूल्य है।”
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “जो श्रीराम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का भी अपमान करते हैं।” उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय सफाईकर्मियों को चार हजार रुपये भी नहीं मिलते थे, लेकिन अब सरकार ने स्वच्छता मित्रों के लिए 20 हजार रुपये प्रति माह तक मानदेय देने की व्यवस्था की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैला ढोने की कुप्रथा समाप्त हुई और हर घर में शौचालय बनवाकर स्वच्छता मिशन को नई दिशा दी गई। उन्होंने कहा, “महापुरुषों की परंपरा ने देश के भाग्य को गढ़ा है, यही भावना एक भारत, श्रेष्ठ भारत और राष्ट्र प्रथम से जोड़ती है।”