हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
कानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दर्दनाक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे और शहीद शुभम के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को “बेहद कायराना” करार देते हुए कहा, “यह हमला आतंकियों की हताशा को दर्शाता है। अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति है और ऐसे “विषैले फनों को कुचला जाएगा”।
शुभम की शहादत: दो महीने पहले हुई थी शादी
शुभम द्विवेदी की हाल ही में शादी हुई थी और वे परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी शहादत ने पूरे परिवार को गहरा आघात दिया है। सीएम योगी ने कहा, “कोई भी सभ्य समाज इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नहीं कर सकता, जहां बहू-बेटियों के सामने सिंदूर उजड़ जाए।”
आतंक के खिलाफ सख्त रुख
सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि इस हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने खुद इलाकों का दौरा किया है और सरकार लगातार आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जताया भरोसा
मुख्यमंत्री ने देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा रखने की अपील की और कहा कि “यह सरकार आतंक के मामलों में वोट बैंक नहीं देखती, बल्कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि रखती है।”
सीएम योगी ने शुभम द्विवेदी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।