हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,
लखनऊ में कैट लखनऊ खंडपीठ का उद्घाटन,
सीएम योगी का जोर – समयबद्ध, सहज और सरल न्याय प्रणाली जरूरी
लखनऊ में सोमवार को आयोजित केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) लखनऊ खंडपीठ के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन की पहली और अहम शर्त रूल ऑफ लॉ (कानून का शासन) है। उन्होंने कहा कि यह शासन समयबद्ध, सहज और सरल होना चाहिए, ताकि एक सामान्य कर्मचारी भी अपनी बात न्यायिक मंच तक आसानी से पहुंचा सके।
सीएम ने यह भी कहा कि मामलों का मेरिट के आधार पर निस्तारण होना चाहिए और न्याय समय पर मिलना चाहिए।
डॉ. आंबेडकर की जयंती पर न्याय व्यवस्था को समर्पित आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर किया गया। इस पर सीएम योगी ने कहा, “आज का दिन विशेष है क्योंकि हम डॉ. आंबेडकर की जयंती को दलित और वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के प्रतीक रूप में मना रहे हैं।”
ट्रिब्यूनल प्रणाली को मिला बढ़ावा
सीएम ने न्यायालयों में बढ़ते लंबित मामलों पर चिंता जताई और कहा कि ऐसे मामलों का निस्तारण ट्रिब्यूनल के माध्यम से तेज और प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसी क्रम में कैट की भूमिका को उन्होंने अहम बताया और कहा कि यह ट्रिब्यूनल कर्मचारियों को न्याय दिलाने में एक मजबूत कड़ी साबित होगा।
16 जिलों के केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा लाभ
नई कैट लखनऊ खंडपीठ के जरिए अब 16 जिलों के केंद्रीय कर्मियों को न्याय प्राप्ति में सुविधा मिलेगी। सीएम योगी ने विश्वास जताया कि यहां आने वाले किसी भी कर्मचारी को मजबूरी में नहीं, बल्कि न्याय की उम्मीद के साथ आना चाहिए – और उसे न्याय अवश्य मिलेगा।
6700 में से 6000 से अधिक मामलों का हुआ निस्तारण
सीएम योगी ने कैट लखनऊ पीठ की कार्यक्षमता की सराहना करते हुए बताया कि वर्ष 2014 से 2025 के बीच 6700 में से 6000 से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि बहुत से मामलों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर भी समाधान निकाला जा सकता है, जिससे न्याय प्रक्रिया और तेज हो सकती है।
34 लाख राजस्व मामलों का समाधान
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 में 33 लाख राजस्व मामले लंबित थे और बीते आठ वर्षों में 10 लाख नए मामले जुड़े। लेकिन सरकार की सख्त निगरानी और ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के चलते अब तक 34 लाख मामलों का निस्तारण किया जा चुका है।
भव्य भवन निर्माण के पीछे योगी सरकार की सक्रियता: डॉ. जितेंद्र सिंह
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और सहयोग से ही कैट का भव्य भवन बन सका है। उन्होंने कहा कि भवन के लिए 1825 स्क्वायर फीट जमीन सीएम ने शीघ्रता से उपलब्ध कराई, जिस पर 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा हुआ।
उपस्थित गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर कैट नई दिल्ली के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रणजीत मोरे, लखनऊ खंडपीठ के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा, और प्रशासनिक सदस्य संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।