हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
लखनऊ में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री, निवेशकों से जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क के लिए योजना बनाने का आग्रह
लखनऊ, 8 मई 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य अब अपराध और माफियाओं से मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश ने कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं, जिससे व्यापार और निवेश के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में पर्व-त्योहारों पर दंगे और असुरक्षा आम बात थी। लेकिन अब राज्य में सभी पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाए जा रहे हैं। यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और जनता के विश्वास का परिणाम है।”
‘सेफ सिटी’ की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश: रिस्पॉन्स टाइम घटकर 7-8 मिनट हुआ
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में ‘सेफ सिटी’ योजना की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली में बड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, “पहले पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम 25-30 मिनट होता था, जो अब घटकर 7-8 मिनट हो गया है।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 2017 में राज्य में केवल एक साइबर थाना था, जबकि आज प्रत्येक जनपद में साइबर थाना और हेल्पडेस्क की स्थापना की जा चुकी है।
जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क के लिए कार्ययोजना बनाएं: इबजा से CM का आग्रह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन से आग्रह किया कि वे उत्तर प्रदेश में जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क की स्थापना के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करें।
उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार डिज़ाइन, तकनीक, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, आपूर्ति श्रृंखला और निर्यात जैसे सभी पहलुओं पर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।
‘दुस्साहसियों को मिनटों में काबू करती है पुलिस’
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब किसी भी प्रकार के दुस्साहस को मिनटों में चकनाचूर कर सकती है। उन्होंने कहा, “अब यहां निवेश और व्यापार का माहौल है। सम्मेलन जैसे आयोजन न केवल संभावनाओं को बढ़ाते हैं, बल्कि ‘आठ साल बेमिसाल’ जैसे अभियानों को भी गति देते हैं।”