हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,
लखनऊ, 10 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए देशहित को सर्वोपरि रखने की अपील की।
सीएम योगी ने कहा, “हम सभी का लक्ष्य ‘नेशन फर्स्ट’ होना चाहिए। यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हर देशवासी की प्राथमिकता होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव न केवल सरकार या सेना का दायित्व है, बल्कि समाज के हर वर्ग—विशेषकर शिक्षकों—की भी जिम्मेदारी है।
सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों पर जताई चिंता
सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ ट्रेंड्स और ट्वीट्स को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं जब-जब सोशल मीडिया पर नजर डालता हूं, तो कुछ ऐसे ट्वीट्स दिखते हैं जो देश की सेना की इच्छाशक्ति को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। यह चिंता का विषय है।”
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऐसे हालात आखिर क्यों पैदा हुए? इस संदर्भ में उन्होंने शिक्षा और मूल्यों की गिरावट की ओर इशारा किया और कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रप्रेम की भावना और सकारात्मक सोच का निर्माण अनिवार्य है।
“यह धरती हमारी मां है”
सीएम योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने भारत को मां के समान बताया था। उन्होंने कहा, “यह धरती हमारी मां है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आने वाली पीढ़ियों को इस भावना के साथ शिक्षित करें।