• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल की साझा सभा
Image

अलीगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल की साझा सभा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल ने एक संगठित सभा का आयोजन किया। एफएम टॉवर के पास आयोजित इस सभा में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव और परचम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़िम इलाही मुख्य अतिथि रहे।

सभा में डीपी यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट घोली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “संभल में मंदिर-मस्जिद का माहौल नहीं बनना चाहिए था, इससे समाज को तकलीफ़ होती है। जिससे गलती हुई है, उसे सुधारना चाहिए। भाईचारे और भाईबंदी को बिगाड़ने की बजाय आपसी मिल-जुलकर रहना ज़रूरी है।”

डीपी यादव ने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को अखिलेश यादव और राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि PDA से क्या मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि PDA केवल एक परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

सभा में परचम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़िम इलाही ने कहा कि PDA को कोई आज़म नजर नहीं आ रहा। इलाही ने घोषणा की कि आगामी सभी चुनाव परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल मिलकर लड़ेंगे।

कार्यक्रम में यादव, मुस्लिम और दलितों को एकजुट करने की अपील की गई। सभा के माध्यम से दोनों नेताओं ने संदेश दिया कि समाज में धार्मिक वैमनस्य की जगह आपसी भाईचारा और राजनीतिक एकजुटता को मज़बूती देनी होगी।

Releated Posts

भव्य और एतिहासिक खूबसूरती की मिसाल बनेगा एतिहासिक अचल सरयू पार लीला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नगर निगम के राजस्व में होगी वृद्धि की दिशा में एक नया उदाहरण बनेगा अचल…

अलीगढ़ ,नगर निगम की कार्यवाही से मामू भांजा रेडियो मार्केट अतिक्रमण मुक्त

अलीगढ़ नगर निगम द्वारा रविवार को की गई बड़ी कार्रवाई में मामू भांजा स्थित रेडियो मार्केट को अतिक्रमण…

ब्राह्मण सेवा संस्थान ने दिखाई सेवाभावना, परीक्षार्थियों को कराया नाश्ते का वितरण

अलीगढ़। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ब्राह्मण सेवा संस्थान ने रविवार को अलीगढ़ के आज के पी.…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top