हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। पंचायत चुनाव से पहले परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल ने एक संगठित सभा का आयोजन किया। एफएम टॉवर के पास आयोजित इस सभा में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव और परचम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़िम इलाही मुख्य अतिथि रहे।

सभा में डीपी यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट घोली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “संभल में मंदिर-मस्जिद का माहौल नहीं बनना चाहिए था, इससे समाज को तकलीफ़ होती है। जिससे गलती हुई है, उसे सुधारना चाहिए। भाईचारे और भाईबंदी को बिगाड़ने की बजाय आपसी मिल-जुलकर रहना ज़रूरी है।”
डीपी यादव ने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को अखिलेश यादव और राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि PDA से क्या मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि PDA केवल एक परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

सभा में परचम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़िम इलाही ने कहा कि PDA को कोई आज़म नजर नहीं आ रहा। इलाही ने घोषणा की कि आगामी सभी चुनाव परचम पार्टी और राष्ट्रीय परिवर्तन दल मिलकर लड़ेंगे।
कार्यक्रम में यादव, मुस्लिम और दलितों को एकजुट करने की अपील की गई। सभा के माध्यम से दोनों नेताओं ने संदेश दिया कि समाज में धार्मिक वैमनस्य की जगह आपसी भाईचारा और राजनीतिक एकजुटता को मज़बूती देनी होगी।