• Home
  • अलीगढ
  • मिलावटखोरों पर शिकंजा: अलीगढ़ में खाद्य विभाग ने 15 कुंतल खोया, 350 किलो पनीर और 2300 लीटर दूध नष्ट कराया
Image

मिलावटखोरों पर शिकंजा: अलीगढ़ में खाद्य विभाग ने 15 कुंतल खोया, 350 किलो पनीर और 2300 लीटर दूध नष्ट कराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 14 अक्टूबर 2025 : दीपावली पर्व पर शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग ने अलीगढ़ में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य) अजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में खाद्य सचल दल ने छेरत रोड स्थित एफएम टावर के पास एक पिकअप (संख्या यूपी 81 सीटी 7483) को पकड़ा, जिसमें लगभग 15 कुंतल खोया अस्वच्छ परिस्थितियों में लदा हुआ था। खोये से दुर्गंध आने और प्रारंभिक जांच में मिलावट की आशंका मिलने पर तीन नमूने लिए गए और शेष 15 कुंतल खोया (मूल्य ₹3.75 लाख) नष्ट कराया गया। नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

इसी क्रम में प्रेमपुर खैर स्थित रोहित पनीर डेयरी का औचक निरीक्षण किया गया, जहां स्वच्छता मानकों के उल्लंघन और मिलावट की आशंका पर टीम ने आठ खाद्य नमूने—पनीर, दूध, सोयाबीन, पामोलीन तेल और मिल्क पाउडर—संग्रहित किए। मौके पर 350 किलो पनीर (मूल्य ₹91,000) और 1800 लीटर मिश्रित दूध (मूल्य ₹1.04 लाख) को नष्ट कराया गया, जबकि 28 किलो रिफाइंड तेल और 48 किलो मिल्क पाउडर जब्त किया गया।

इसके अलावा इगलास तहसील क्षेत्र से भी एक मिश्रित दूध का नमूना लिया गया और 500 लीटर दूध मौके पर नष्ट कराया गया। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. दीनानाथ यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सिंह तोमर, और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुज कुमार, शिखा श्रीवास्तव, नेहा सिंह, प्रियेश सिंह, श्वेता चक्रवर्ती, त्रिभुवन नारायण, आशीष गंगवार, परमवीर सिंह व महेंद्र सिंह शामिल रहे।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top