• Home
  • बरेली
  • कालीबाड़ी मंदिर की चोटी पर चढ़ा सिरफिरा युवक: 40 मिनट तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा,
Image

कालीबाड़ी मंदिर की चोटी पर चढ़ा सिरफिरा युवक: 40 मिनट तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

बरेली: रविवार रात बरेली के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में एक युवक द्वारा किया गया नाटकीय हंगामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहे युवक ने मंदिर की सबसे ऊंची शिखर पर चढ़कर 40 मिनट तक लोगों को सांसें थामने पर मजबूर कर दिया।

आरती के बाद शुरू हुआ हंगामा

रविवार रात आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद हो चुके थे। लगभग रात 10 बजे स्थानीय लोगों की नजर मंदिर की तीन चोटियों में से एक पर पड़ी, जहां उन्होंने एक युवक को खड़ा देखा। वह गहरे आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए था और बार-बार जय माता दी और जय श्री राम के नारे लगा रहा था।

धमकी और भीड़

स्थानीय लोगों ने युवक से नीचे उतरने को कहा, तो वह शिखर से कूदने की धमकी देने लगा। थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान युवक लगातार जोर-जोर से नारेबाज़ी करता रहा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस और स्थानीयों की सूझबूझ से बची जान

रात करीब 10:30 बजे बारादरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मंदिर की छत से शिखर तक जाने वाली सीढ़ियों के सहारे पुलिसकर्मी और कुछ स्थानीय लोग ऊपर पहुंचे। तमाम प्रयासों के बाद रात 11 बजे युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

नीचे उतरने के बाद भी किया हंगामा

नीचे आने के बाद भी युवक शांत नहीं हुआ और लगातार हंगामा करता रहा। पुलिस ने किसी तरह उसे काबू में कर थाने की हवालात में बंद कर दिया।

युवक की पहचान और पृष्ठभूमि

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कालाबाड़ी क्षेत्र का निवासी है। वह कभी हलवाई का काम करता है, तो कभी मजदूरी, और हाल ही में ई-रिक्शा भी चलाता था। पिछले कुछ दिनों से उसमें असामान्य बदलाव देखने को मिल रहे थे, और वह अजीब व्यवहार कर रहा था।

पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उसे मानसिक चिकित्सक को दिखाया जाएगा।

Releated Posts

IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी, लखनऊ STF ने चार आरोपी दबोचे

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक से…

बरेली में पूजा का प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 बरेली, उत्तर प्रदेश – बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र…

बरेली में बड़ा हंगामा: बेटी की ससुराल में सुलह कराने पहुंचे बागपत के एडीएम पर हमला, गोली मारने की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025 बरेली: शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच…

ByByHindustan Mirror NewsJun 30, 2025

आईवीआरआई दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन से पहले प्रशासन और पुलिस सतर्क, 1200 पुलिसकर्मी तैनात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 बरेली। इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top