हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
दूधपथरी के तंगनार इलाके में हुआ हादसा
मंगलवार, 29 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के खानसाहिब क्षेत्र में स्थित दूधपथरी के तंगनार इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कम से कम 8 और कश्मीर पुलिस के 2 जवान घायल हो गए। हादसे के समय सुरक्षा बलों का वाहन तैनाती के लिए जा रहा था।
तेज मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई जब वाहन चालक एक तीखे मोड़ को पार नहीं कर सका। वाहन दूधपथरी की ओर बढ़ रहा था, तभी यह सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में जा गिरा।
बचाव अभियान में जुटी पुलिस और CRPF
घटना के तुरंत बाद पुलिस और CRPF द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे जवान
बताया गया है कि ये जवान उन जवानों की जगह पर तैनाती के लिए जा रहे थे, जिन्हें हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तैनात किया गया था।
दूधपथरी समेत 48 पर्यटक स्थल बंद
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने 48 पर्यटन स्थलों को सुरक्षा कारणों से बंद करने का आदेश जारी किया था, जिनमें दूधपथरी भी शामिल है। यह स्थान पुंछ के गली-मैदान इलाके के पास स्थित है, जो घुसपैठ का संवेदनशील मार्ग माना जाता है।
स्थिति पर नजर, विस्तृत जांच जारी
फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है और पुलिस द्वारा घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से मामले पर नजर रखी जा रही है, और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।