हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तरकुतहा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित होने वाले दावत-ए इस्लामी इंडिया के ‘इजित्मा-ए पाक’ कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया। आयोजन कमेटी ने पहले एसडीएम सदर से 5,000 लोगों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। कमेटी के अध्यक्ष फरहान ने बताया था कि भीड़ सीमित रखी जाएगी, लेकिन प्रशासन की पड़ताल में स्थिति विपरीत निकली।
एलआईयू की रिपोर्ट और जिला प्रशासन की जांच में पता चला कि कार्यक्रम में 25,000 से भी अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। विभिन्न जिलों—सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, कुशीनगर और बहराइच—से बड़ी संख्या में लोगों के आने की पुष्टि हुई। कई मेहमान तो कार्यक्रम से एक दिन पहले ही गोरखपुर पहुंच चुके थे और मंगलवार को 40 बसों से और भी भीड़ आने का अनुमान था।
प्रशासनिक टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, जहां लगाया गया टेंट और की गई व्यवस्थाएं 5,000 नहीं बल्कि कई गुना अधिक भीड़ की क्षमता दर्शा रही थीं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने से कानून-व्यवस्था पर दबाव की आशंका जताई गई। इसके बाद पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द करते हुए कार्यक्रम पर पाबंदी का आदेश जारी किया गया।
आयोजन रद्द होने की सूचना मिलते ही कमेटी ने अपनी तैयारियां रोक दीं और कार्यक्रम को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया। रद्दीकरण से आयोजकों में निराशा है, क्योंकि कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं और अधिकांश मेहमान पहुंच चुके थे। एसडीएम सदर ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता सुरक्षा है, और जब भीड़ का अनुमान 25,000 से ज्यादा हो गया, तो कार्यक्रम रोकना उचित समझा गया।

















