• Home
  • मैनपुरी
  • मैनपुरी में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत: प्रेम प्रसंग में उलझी कहानी, पेड़ से लटकता मिला शव
Image

मैनपुरी में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत: प्रेम प्रसंग में उलझी कहानी, पेड़ से लटकता मिला शव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश – मैनपुरी जनपद में 12वीं कक्षा की छात्रा की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। अनुसूचित जाति की यह किशोरी एक बरगद के पेड़ से लटकी हुई हालत में मृत पाई गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला

पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी को अपने मामा के बेटे से प्रेम हो गया था। यह संबंध तब शुरू हुआ जब वह अपनी नानी के निधन के बाद मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) स्थित मामा के घर गई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा होता चला गया। हालांकि बाद में मामा के बेटे की शादी हो गई, लेकिन किशोरी ने उससे संबंध नहीं तोड़ा।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को किशोरी ने अपने पिता के मोबाइल से मामा के बेटे को कॉल कर के कहा कि वह बृहस्पतिवार सुबह रसूलाबाद अंडरपास के पास उसका इंतजार करेगी। युवक तय समय पर वहां पहुंच गया। किशोरी उसके साथ जाने की जिद पर अड़ गई। स्थिति बिगड़ती देख युवक ने अपने मौसा, मौसेरे भाई, पिता और किशोरी के पिता को मौके पर बुला लिया।

सभी लोग किशोरी को लेकर नगला सुदामा गांव में एक रिश्तेदार के यहां पहुंचे, जहां उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की गई। लेकिन किशोरी नहीं मानी और अचानक वहां से खेतों की ओर चली गई। जब तक परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किशोरी ने कांसेपुर बंबा के पास खेत में खड़े एक बरगद के पेड़ पर अपनी स्कूल ड्रेस के दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद पुलिस ने किशोरी के मामा के बेटे, मामा और मौसेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने भी इन तीनों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए बयान में मामा के बेटे ने कहा कि वह शादी के बाद किशोरी से रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन किशोरी लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी।

मृत किशोरी छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। बेटी की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। बेवर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम तक परिजन व रिश्तेदार अस्पताल परिसर में डटे रहे।

पुलिस इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग, आत्महत्या और संभवतः दबाव के चलते उठाए गए कदम के रूप में देख रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।

Releated Posts

मैनपुरी: मंदिर में पूजा कर रही छात्रा पर एकतरफा प्रेमी का जानलेवा हमला, हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 मैनपुरी, लखनऊ। जिले के मोहल्ला बजरिया स्थित एक शिव मंदिर में बुधवार…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

मैनपुरी: खेलते समय बोरवेल में गिरा 5 वर्षीय मासूम, गर्दन कटने से हुई दर्दनाक मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 मैनपुरी: मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव अकबरपुर…

मैनपुरी: महंत सुरेंद्र दास की अंत्येष्टि को लेकर भिड़े दो पक्ष, आश्रम सील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 मैनपुरी: मैनपुरी के किशनी कस्बे के जटपुरा चौराहे स्थित रामजानकी…

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट: स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द, अस्पतालों को किया गया एक्टिव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 मैनपुरी: कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों को देखते हुए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top