हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025
नई दिल्ली, 16 मई 2025 — दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए अब टिकट बुकिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने देश में पहली बार ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) से जुड़कर 10 से अधिक लोकप्रिय मोबाइल ऐप्स पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस पहल से यात्रियों को टिकट के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
DMRC ने गुरुवार (15 मई) को इस नई डिजिटल पहल की घोषणा की, जो तकनीकी प्रदाता SequreString AI (SAI) के सहयोग से संभव हुई है। यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है, जिससे न केवल दिल्ली बल्कि भविष्य में अन्य शहरों के परिवहन तंत्र को भी नई दिशा मिलेगी।
यात्रियों को अब EaseMyTrip, Google Maps, Namma Yatri, Rapido, RedBus जैसे प्रमुख ऐप्स के जरिए सीधे मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, यात्रा योजना पोर्टल, ऐप्स, और यहां तक कि Telegram बॉट के माध्यम से भी टिकट बुकिंग संभव होगी।
इस एकीकृत प्रणाली का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यात्रियों को कई सेवाएं एक ही मंच पर मिलेंगी, जिससे समय की बचत के साथ-साथ यात्रा की योजना भी ज्यादा सहज होगी।
DMRC के अनुसार, रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले करीब 65 लाख यात्रियों को इस सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। अब वे अपनी यात्रा के लिए मनचाहे ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे उनके लिए सफर का अनुभव और भी स्मार्ट व सुविधाजनक बन जाएगा।
नई प्रणाली का फायदा अंतर-शहरी यात्रियों को भी मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, जयपुर से दिल्ली आने वाला यात्री अब RedBus ऐप के माध्यम से बस और मेट्रो दोनों टिकट एक साथ बुक कर सकेगा। यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो एक से अधिक परिवहन माध्यमों से यात्रा करते हैं।
DMRC की यह पहल इंटरऑपरेबल डिजिटल मोबिलिटी नेटवर्क की ओर एक मजबूत कदम है। यह पहल शहरी परिवहन के डिजिटलीकरण को गति देगी और भविष्य में अन्य शहरों में भी इसी मॉडल को अपनाने की संभावना को बल देगी।
“हमारे इस प्रयास का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक, स्मार्ट और एकीकृत यात्रा अनुभव प्रदान करना है। ONDC से जुड़कर हमने एक ऐसी प्रणाली बनाई है जो यात्रियों को उनकी पसंद के ऐप्स पर ही मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा देती है, जिससे उनका डिजिटल अनुभव बेहतर हो सके।”