हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025,
लखनऊ में एक जूनियर इंजीनियर (JE) को ₹1.5 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब की गई जब एक महिला, कमरुन निशा, ने व्यावसायिक बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।
फर्जी एस्टीमेट थमाया:
कमरुन निशा के अनुसार, जब उन्होंने घूस देने से इनकार किया, तो JE ने ₹6.69 लाख का फर्जी एस्टीमेट थमा दिया। इतना ही नहीं, JE ने ट्रांसफार्मर और लाइन खुद लगवाने की भी बात कही, जिससे महिला को काफी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।
शिकायत के बाद कार्रवाई:
महिला ने मामले की शिकायत संबंधित विभाग में की, जिसके बाद विभागीय जांच के तहत JE को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।