अलीगढ़, 19 अप्रैल 2025:
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने जिले के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि राज्य निधि से दिव्यांगजनों के लिए वित्तीय सहायता हेतु धनराशि व्यय किये जाने का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। इसके अंतर्गत 08 प्रकार की वित्तीय सहायता योजनाओं का प्रावधान किया गया है। सभी पात्र दिव्यांगजन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1. चित्रकला, हस्तकला एवं उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु सहायता
उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन द्वारा निर्मित चित्रों, हस्तकला आदि उत्पादों की प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
2. कला, साहित्य, खेलकूद में उत्कृष्ट दिव्यांगजन के लिए प्रोत्साहन
ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने खेल, ललित कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य जैसे क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त की है, उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग हेतु एवं आयोजनों के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
3. उच्च सहायक उपकरण (High Support Need Instruments) हेतु सहायता
दैनिक जीवन की गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को उच्च सहायक उपकरण खरीदने हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
4. गंभीर बीमारियों से पीड़ित दिव्यांगजन के लिए चिकित्सा सहायता
उत्तर प्रदेश के ऐसे दिव्यांगजन जो कैंसर, थैलेसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं तथा आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित नहीं हैं, उन्हें चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
5. शिक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम
दिव्यांगजनों की शिक्षा और पुनर्वास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर संबंधित हितधारकों के लिए उन्मुखीकरण या इन-सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
6. विशेष विद्यालयों में विषय विशेषज्ञों की सहायता
दिव्यांगजन के लिए संचालित विशेष विद्यालयों में गणित अथवा अन्य प्रमुख विषयों में विषय विशेषज्ञों की सहायता हेतु भी वित्तीय सहायता का प्रावधान है।