218 नए मतदेय स्थल प्रस्तावित, आपत्तियाँ 16 नवंबर तक आमंत्रित
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 12 नवंबर 2025 : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मतदेय स्थलों के संभाजन प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में सहयोग करें ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और पूर्ण भागीदारी वाले हों।
एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि 1200 मतदाताओं प्रति बूथ के मानक पर जिले में मतदेय स्थलों की संख्या 3016 से बढ़ाकर 3234 की जा रही है। इस प्रकार 218 नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। विधानसभावार वृद्धि में खैर में 35, बरौली में 29, अतरौली में 23, छर्रा में 39, कोल में 34, अलीगढ़ में 11 और इगलास में 47 नए मतदेय स्थल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह कदम मतदाताओं की सुगमता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। राजनीतिक दलों से कहा गया है कि यदि किसी मतदेय स्थल पर आवागमन, भवन की उपलब्धता या मतदाताओं की सुविधा से संबंधित कोई सुझाव या आपत्ति हो, तो 16 नवंबर तक लिखित रूप में प्रस्तुत करें। बैठक में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और माकपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।














