हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 10 सितम्बर 2025।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो रही है। इसी क्रम में 11 सितम्बर 2025 को अपराह्न 03 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भाग लेंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) का प्रशिक्षण विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जो 24 सितम्बर 2025 तक चलेगा। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बूथ लेवल अधिकारियों के प्रशिक्षण सम्पन्न होने के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है।
इसके साथ ही प्रशिक्षण से संबंधित फोटोग्राफ्स और वीडियो भी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, ताकि पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्ड तैयार किया जा सके। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह प्रशिक्षण आगामी निर्वाचन कार्यों की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।